प्रगतिशील समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सुनील कुशवाहा ने हंडिया सड़क हादसे में शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
खराब सड़कों के चलते आये दिन हो रहे गंभीर हादसे-इंजीनियर सुनील कुशवाहा
प्रगतिशील समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सुनील कुशवाहा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ हंडिया सड़क हादसे में शोक संतप्त परिजनों से शिवगढ़ स्थित घर पर मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि सड़क हादसे में शिवगढ़ व्यापारी के परिवार के 6 लोगों की मृत्यु से पूरा परिवार अनाथ हो गया है। उन्होंने गहरा दुख प्रकट करते हुए, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर प्रार्थना की। शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ है।श्री कुशवाहा ने हादसे में दिवंगत हुए लोगों को 5-5 लाख रुपये का मुवावजा तथा सभी घायलों का इलाज पीजीआई में कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि खराब और गड्ढायुक्त सड़कों के चलते आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिसमें सैकड़ों लोग असमय अपनी जान से हाथ धो रहे हैं, किंतु योगी सरकार कागजों पर ही सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा करती रहती है। इस दौरान प्रगतिशील समाज पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार योगेश कुशवाहा, युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव निष्ठा देव, सोराम विधान सभा प्रभारी मुन्ना चमार, दिनेश पाल, अशोक यादव, महेंद्र कुशवाहा, चंचल दुबे, अंकित मौर्य आदि समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।