* अंतरराष्ट्रीय कलारत्नम् फाउंडेशन की आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी व प्रतियोगिता पुरस्कार संपन्न*
*( कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा को अंतर्राष्ट्रीय कला-गौरव अवॉर्ड- 2022)*
*******************************
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अंतर्राष्ट्रीय कलारत्नम् फाउंडेशन ऑफ आर्ट सोसाइटी भारत की ओर से आयोजित इस वर्ष की चतुर्थ त्रैमासिक अंतर्राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी व प्रतियोगिता-2022 में विश्व के प्रमुख देशों में अमेरिका, अज़रबैजान, जर्मनी, पोलैंड, हालैंड, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, बुल्गारिया, मेक्सिको, हंगरी, यूएई, इराक, अर्जेंटीना, भारत सहित कुल विश्व के 28 देशों के 1000 कलाकारों ने प्रतिभाग किया जिसमें बहुत से कलाकारों का चयन विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए किया गया जिसमें प्रमुख पुरस्कार प्रयागराज के जाने माने वरिष्ठ कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा (भारत) को अंतर्राष्ट्रीय कला-गौरव सम्मान से नवाजा गया, तथा नदास एंडास्टो (इंडोनेशिया), उस्ची एटल सुट्ज(जर्मनी), इरिक बरहेगे (बेल्जियम) महिमा पांडे (अमेरिका), भारत से एस.के. श्रीवास्तव, सुभो देबनाथ, डॉ. विभूति अधिकारी, विश्वजीत देबनाथ, कृति कृष्णा पांडा, कथा प्रथाप, दिव्या कक्कर, डॉ छाया, ममता गोयल, मीनाक्षी करनवाल, झरना पंडित, गीता रॉय, रविद्रनाथ जाना, अनुराग जौली, अंजलि पांडेय, अक्षता सदानंद पुजारी, रवि कुमार आदि को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जूनियर कलाकारों में अल्फ्रेड बेनांय,अंकिता मंडल, नीलाभो सान्याल, भाव्या गोयल आदि पुरस्कृत हुए।
संस्था के अध्यक्ष कुलदीप वर्मा और उपाध्यक्ष श्रीमती नीरज वर्मा, प्रबंधक सुरेंद्र कुमार तथा सचिव सुनीता ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है अध्यक्ष कुलदीप वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा वर्ष में 5 अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में चार 4 अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी व प्रतियोगिता त्रैमासिक एवं एक अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक प्रतियोगिता व प्रदर्शनी आयोजित की जाती है जिसमें पूरी दुनिया के सभी देशों के कलाकार प्रतिभाग करते हैं जो विश्वकलाकारों को एक कलात्मक मंच प्रदान करती है।