कोलकाता से ‘हर घर रक्तदाता जागरूकता अभियान’ के साथ राऊत पहुंचे संगमनगरी
कोलकाता निवासी 52 वर्षीय जॉयदेब राऊत 365 दिनो के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं। जिसके अंतर्गत वह पूरे भारतवर्ष के सभी प्रमुख शहरों में जाकर ’ *हर घर रक्तदाता जागरूकता अभियान* ’ के तहत लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का अभियान चला रहे हैं।
एक अक्टूबर से कोलकाता से निकले जॉयदेब राऊत पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, वाराणसी होते हुए आज शनिवार को संगमनगरी पहुंचे। यहां पहुंचने पर सिविल लाइन, सुभाष चैराहे पर ’ *रोटरी प्रयागराज संगम* ’ एवं ’ *यूफोरियल यूथ सोसायटी* ’ के संयुक्त तत्वावधान में उनका भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया एवं उनके इस कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रोटरी प्रयागराज संगम के सचिव मन्दीप श्रीवास्तव ने बताया कि राऊत आज रात प्रयागराज में ही रहेंगे। रविवार को वह जौनपुर एवं आजमगढ़ होते हुए अपनी यात्रा करेंगे। इस मौके पर रोटरी प्रयागराज संगम के सचिव मन्दीप श्रीवास्तवा, ऋषि अग्रवाल, रविंद्र शुक्ला, पवन श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, सौरभ अग्रहरि एवं यूफोरियल यूथ सोसायटी के संस्थापक देवेश जायसवाल, निहाल पाण्डेय, वंचिता, अभिलाष, वरिष्ठ समाजसेवी शाहिद अस्करी, तरून मित्तल आदि लोग उपस्थित रहे।