पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए “ऐप्रवा” की ओर से लड़ी जा रही लड़ाई जारी रहेगी: शास्त्री
कानपुर। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन (ऐप्रवा) के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने कहा है कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश प्रेस मान्यता समिति के लिए ऐप्रवा परिवार ने सड़क से लेकर शासन-प्रशासन और सरकार से लड़ाई लड़ी और इन जगहों से न्याय न मिलने मा.न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया और जिसमें माननीय उच्च न्यायालय ने प्रदेश के समस्त पत्रकारों के हितों को देखते हुए सरकार को समिति गठन करने के लिए आदेश दिया जिसमें पत्रकारों की बहुत बड़ी जीत हुई, इसी प्रकार से इसके पूर्व पीसीआई ने पत्रकारों के हितों की अनदेखी की थी जिसमें भी ऐप्रवा ने माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था जिसमें भी माननीय उच्च न्यायालय ने पीसीआई के चेयरमैन एवं सचिव को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है, इसी के आधार पर पत्रकारों के हितों की लड़ाई सड़क से लेकर शासन प्रशासन से ऐप्रवा द्वारा लड़ी जाती रहेगी यदि सुनवाई नहीं हुई तो ऐप्रवा न्यायालय जाएगी और अपनी बात रखेंगी।
यहां पर श्री शास्त्री जी द्वारा यह भी बताया गया कि पत्रकारों के हितों के संदर्भित तमाम मांगे सरकार दबा कर बैठी हुई है जिसके लिए ऐप्रवा की ओर से प्रयास जारी है उनके द्वारा कुछ कुछ प्रमुख मांगों का भी जिक्र किया गया जैसे (1)चौथे स्तंभ का दर्जा देकर अधिसूचित किया जाए(2) प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह मीडिया काउंसिल बनाया जाए ताकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का भी हित संरक्षित हो सके(3) मीडिया कमीशन का भी पुनर्गठन किया जाए जिससे पत्रकारों की आवाज सरकार तक पहुंच सके।( 4) पत्रकार सुरक्षा कानून बिल लागू किया जाए जिससे पत्रकार अपना काम बिना भय बिना दबाव के कर सके। उपरोक्त जैसे ऐप्रवा की मांग को सरकार ने लंबित रखा है जिसके लिए ऐप्रवा की ओर से बराबर रजिस्ट्री पत्र ईमेल सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से मांग किया जा रहा है यदि तत्काल इस पर अमल नहीं किया गया तो उपरोक्त की भात इन सब मुद्दों पर भी ए प्रवाह माननीय उच्च न्यायालय की दरवाजा खटखटा एगी।
कानपुर शहर के प्रतिष्ठित होटल में वरिष्ठ एवं सम्मानित पत्रकारो ने ऐप्रवा अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री का स्वागत किया गया।
शास्त्री जी ने बताया गया कि जिस प्रकार से ऐप्रवा के अथक प्रयास से पत्रकारों को पेंशन तथा स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग को सरकार ने स्वीकारा है, जिसके लिए ऐप्रवा परिवार सरकार का हार्दिक स्वागत करता है।
प्रयागराज से कानपुर आए वरिष्ठ पत्रकार एवं ऐप्रवा अध्यक्ष आचार्य श्रीकांत शास्त्री जी ने कहा कि प्रदेश एवं देश के पत्रकारों के हितों की लड़ाई को लेकर ऐप्रवा लगातार आवाज उठाती चली आ रही है और उठाती रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि आजादी के बाद से अभी तक ऐप्रवा के अलावा पत्रकारों का कोई भी संगठन इस प्रकार से पत्रकारों के लिए लड़ाई नहीं लड़ा यदि कोई संगठन ऐप्रवा की तरह लड़ा होता तो पत्रकारों की समस्या अब तक रह ही जाती।
इस दौरान कानपुर के वरिष्ठ पत्रकारों ने आचार्य श्रीकांत शास्त्री के द्वारा लड़ी जा रही पत्रकारों की लड़ाई को पत्रकारिता के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया कहा कि जिस प्रकार से शास्त्री जी ने पत्रकारिता के उत्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं आने वाले समय में पत्रकारिता के विकास के लिए उनका नाम इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा इस दौरान इलाहाबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार त्रिपाठी एवं वरिष्ठ पत्रकार शिवा अवस्थी व संपादक धीरेंद्र मैथानी वरिष्ठ पत्रकार सलभ जयसवाल सुबोध त्रिपाठी आदि स्थानीय सम्मानित पत्रकार एवं अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।