भारतीय त्रिदिवसीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन 11,12 एवं 13 नवंबर को प्रयागराज में

रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री
प्रयागराज
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान का प्रतिवर्ष होने वाला राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव इस वर्ष कुरुक्षेत्र की जगह प्रयागराज में संपन्न होगा .
आयोजन के मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस महोत्सव में देश के सभी प्रांतों से छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे, आज इस आयोजन की तैयारी के लिए ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइंस प्रयागराज के सभागार में व्यवस्था संबंधित कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई ,बैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री डॉक्टर राम मनोहर ने बताया कि उक्त आयोजन में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की प्रेरक उपस्थिति रहेगी l बैठक में योजना बनाई गई कि कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले प्रतिनिधियों को पूर्वी उत्तर प्रदेश की कला एवं संस्कृति की विभिन्न विधाओं से परिचित कराने के लिए रंग मंचीय कार्यक्रम तथा प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा l
प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह ने बताया कि 11 ,12 एवं 13 नवंबर को होने वाले अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव में संस्कृतिक प्रश्नमंच, आशु भाषण तथा कथाकथन की प्रतियोगिताएं संपन्न होगी l जिसमें लघु भारत का दर्शन होने वाला है l
बैठक में व्यवस्था से जुड़े महानगर के शिशु एवं विद्या मंदिरों के लगभग 70 प्रधानाचार्य, आचार्य एवं आचार्या बहनों को समस्त प्रतियोगिताओं एवं आवास, भोजनालय, वितरण, स्वच्छता, जल, चिकित्सा, आपूर्ति, विद्युत एवं प्रकाश, ध्वनि विस्तारक, स्वागत, सज्जा, निर्णायक, यातायात, भ्रमण, वंदना, मंच, प्रदर्शनी, उद्घाटन एवं समापन, रंगमंच एवं संगीत संध्या, पुरस्कार, अधिकारी आवास व्यवस्था, प्रचार, कार्यालय, प्रश्नमंच, पत्र वाचन, छायांकन एवं सुरक्षा सहित 27 प्रकार की व्यवस्थाओं से संबंधित बृहद आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए l उक्त बैठक में समस्त व्यवस्थाओं के प्रमुख के नाते प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी ,युगल किशोर मिश्रा, मीना श्रीवास्तव, दिनेश दुबे, डॉक्टर विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी, वागीश मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l बैठक के उपरांत क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय ने उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं को संपन्न होने वाले आगामी कार्यक्रम के सफलता की शुभकामनाएं प्रदान की l
