उत्तर प्रदेश के बड़े डाटा सेंटर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा में हीरानंदानी समूह के योट्टा इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा 5 हजार करोड़ की लागत एवं 3 लाख स्क्वायर फीट में तैयार उत्तर प्रदेश के पहले डाटा सेंटर के लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पूरे प्रदेश के लोगों को बधाई दी।
इस अवसर पर योट्टा इंफ्रास्ट्रक्चर और उत्तर प्रदेश सरकार बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। योट्टा इंफ्रास्ट्रक्चर 5 से 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश में 39 हजार करोड़ का निवेश करेगा। जिससे निवेश के साथ हो रोजगार का भी माध्यम बढ़ेगा। इस डाटा सेंटर में लाखों लोगों का डाटा सुरक्षित रखा जाएगा.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर जी, हीरानंदानी समूह के संस्थापक डॉ. निरंजन हीरानंदानी जी, योट्टा इंफ्रास्ट्रक्चर के को फाउंडर और चेयरमैन दर्शन हीरानंदानी एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।