Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

गांजा माफियाओं पर लालापुर पुलिस का चला हंटर अवैध गाजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

गांजा माफियाओं पर लालापुर पुलिस का चला हंटर अवैध गाजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट:विनीत सेठी

लालापुर को बनाएंगे नशा व अपराध मुक्त, माफिया जाएंगे सलाखों के पीछे – शेर सिंह

लालापुर (प्रयागराज) जनपद के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के मार्गदर्शन में अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लालापुर थाना प्रभारी शेर सिंह को मिली बड़ी सफलता क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त एक सप्लायर श्यामू भारतीया पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम टिकरा पतायी थाना मऊ जनपद चित्रकूट को प्लास्टिक के थैले में लिए 1 किलो 250 ग्राम अवैध गाँजा के साथ लालापुर थाना क्षेत्र प्रतापपुर तिराहा के पास से किया गिरफ्तार बता दें कि गिरफ्तार हुए सप्लायर के पास से पुलिस टीम ने चोरी की एक बाइक हीरो हाण्डा पैशन प्लस गाड़ी नंबर सीजी – 12 जी – 0766/ बरामद किया। मीडिया को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार गाँजा सप्लायर चित्रकूट जनपद के मऊ थाना क्षेत्र का निवासी हैं इस गिरोह के सरगना की तलाश जारी है यह गिरोह लालापुर क्षेत्र में सक्रिय होने का प्रयास कर रहा था जिसे समय रहते पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इनके द्वारा बनाई गई योजना को पूरी तरह बेनकाब कर दिया थाना प्रभारी ने कहा यह पता लगाया जा रहा है कि इन्हें माल सप्लाई कौन करता है और इस कारोबार का मेन सरदार कौन है पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में कई नाम सामने आए हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए भी हमारी टीम लगातार प्रयास कर रही है गिरफ्तार हुए तस्कर के पास से प्लास्टिक के एक थैले में तकरीबन 1 किलो 250 ग्राम गाँजा बरामद किया है उन्होंने कहा की लालापुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब व गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के माफियाओं को कदम रखने नहीं दिया जाएगा उन्हें गिरफ्तार कर लगातार सलाखों के पीछे पहुंचाने की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रहेगी ताकि माफियाओं के अन्दर पुलिस का खौफ दिखाई दे और क्षेत्र की जनता को बेहतर पुलिसिंग का एहसास हो सके उन माफियाओं की तलाश की जा रही है जो इन छोटे छोटे तस्करों को गाँजा सप्लाई करते हैं ताकि इनके साम्राज्य को समाप्त करते हुए लालापुर क्षेत्र को खुशहाल बनाया जा सके। कार्रवाई करने में थाना प्रभारी शेर सिंह उपनिरीक्षक चन्द्रिका यादव सिपाही संतोष मिश्रा सिपाही रविंद्र यादव और सिपाही योगेन्द्र प्रसाद बैस की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *