Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

नगर निकाय चुनाव मैं घर घर दस्तक देंगे रजनीकांत

नगर निकाय चुनाव मैं घर घर दस्तक देंगे रजनीकांत

 

 

भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रांत सह संयोजक रजनीकांत ने कहा कि एनजीओ प्रकोष्ठ एनजीओ व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से उन नागरिकों तक पहुंचने का प्रयास करेगा जो आज तक मतदाता सूची में जिनका नाम सम्मिलित नहीं है ऐसे सभी नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वा कर नगर निगम मतदान करवाने का प्रयास करेगा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और नागरिक कैसे लाभान्वित हो बताया जाएगा प्रांत की तरफ से  हेल्पलाइन सहयोगात्मक 9415970989 कार्य करेगा इस अवसर पर  महानगर संयोजिका मोहनी झंवर ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं वह स्वयं सेवकों के द्वारा हर घर दस्तक देंगे और लोगों को प्रेरित करेंगे अपना नाम मतदाता सूची में डलवाए और उनको एक फॉर्म निशुल्क भी उपलब्ध कराएंगे जो भर कर स्वयं भी जमा कर सकते हैं या हम सबको भरकर उपलब्ध कराएं जिससे हम लोग मतदाता सूची में नाम बड़वाने का कार्य करेंगे और मतदाता से अपेक्षा है कि शत-प्रतिशत मतदान करें महानगर सह संयोजिका अर्चना अग्रवाल ने कहा कि  कार्य की सरलता के लिए महानगर को चार भागों में बांटा जाएगा जिससे फार्म को आसानी से भरवाया जा सके इस अवसर पर रजनीकांत प्रांत सह संयोजक मोहनी झांवर, अर्चना अग्रवाल गुंजन नंदा,सौरभ श्रीवास्तव,किशन कुमार अर्चना सिंह प्रदीप सिंह सुनील पांडे रेखा पांडे अनीता तिवारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *