अल्पसंख्यक,बहुसंख्यक की राजनीति से देश का भला नहीं- सरदार पतविंदर सिंह

अमीर और गरीब दो ही वर्ग के आधार पर नीतियां बननी चाहिएl
समान नागरिक संहिता कानून लागू होl
प्रयागराज/ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि देश को अल्पसंख्यक बनाम बहुसंख्यक की बहस से मुक्त होने का समय आ गया है अब न तो किसी को अल्पसंख्यक माना जाए और ना ही किसी को बहुसंख्यकl देश में अमीर और गरीब दो ही वर्ग होने चाहिए और उसी आधार पर नीतियां बननी चाहिए देश के सभी नागरिक सम्मान बराबर व सभी एक समान हैं समान नागरिक संहिता कानून लागू होना चाहिएl कौन अल्पसंख्यक,कौन बहुसंख्यक इस तरह की राजनीति से देश का भला नहीं होने वालाl
