गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ पदयात्रा अभियान का जनता पर पड़ रहा व्यापक प्रभाव

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में *गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ पदयात्रा* 03 नवम्बर से 10 नवम्बर 2022 तक चलाये जाने का निर्देश पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दिया गया है|
इसी कड़ी में पदयात्रा के प्रथम दिन आम आदमी पार्टी प्रयागराज दक्षिण के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शंकरगढ़ नगर पंचायत में रामभवन चौराहा से पटेल नगर मोहल्ले तक इस पदयात्रा की शानदार शुरुवात की गई|इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आप प्रयागराज दक्षिण डॉ0अलताफ अहमद एवं जिलामहासचिव आप प्रयागराज दक्षिण नितिन सिंह पटेल सहित सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे|
इस अवसर पर डॉ0अलताफ अहमद ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश के लगभग सभी नगर निगमों एवं नगर पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम पर है ,लोगों की मूलभूत आवश्यकताएं स्वच्छ जल , सड़क , नाली ,सीवर , निचले इलाकों में बाढ़ आदि की समस्याओं से लोग त्रस्त हैं| प्रयागराज के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय डेंगू की बीमारी से अनेक लोग कालकवलित हो गये एवं हो रहे हैं लेकिन इसकी रोकथाम न करके नगर निगम एवं स्थानीय प्रशासन ने अपने हाथ खड़े कर लिए हैं , जनता बेबस व मजबूर है|
जिलामहासचिव नितिन सिंह पटेल ने कहा कि नगर निकायों में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर किये बिना लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल सकतीं , इसके लिए भ्रष्टाचार रूपी गन्दगी को साफ करने हेतु आम आदमी पार्टी द्वारा इस पर झाड़ू चलाने का अभियान चलाया जा रहा है|
अब जनता को विचार करना होगा कि उन्हें भ्रष्ट तंत्र में रहना है या स्वच्छ व ईमानदार नगर प्रशासन में रहना है|
इस अभियान का जनमानस पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है और आगामी नगर निगम व नगर पंचायत के चुनावों में आम आदमी पार्टी हर नगर पंचायत व नगर निगम में अपना परचम लहरायेगी और आमजनमानस को भ्रष्ट तंत्र रूपी गंदगी से दूर करेगी|
आज के इस गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ पदयात्रा में कादिर भाई , आलोक श्रीवास्तव , रविन्द्र श्रीवास्तव , लाल बहादुर सिंह पटेल , रत्नाकर सिंह , सौरभ सिंह, सुधांशु सिंह, रंजीत सिंह, निरंकार सिंह,जीतेंद्र सिंह, अमित गुप्ता, विपिन सिंह, धर्मराज पटेल, रविराज सिंह, देवेंद आदिवासी, उमेश भारतीय, शेर सिंह, योगेंद्र पटेल, ओम प्रकाश सिंह, मुकेश गुप्ता, अनिल पाठक, नवनीत सिंह, महेंद्र सिंह, रमेश आदिवासी,मोनू सिंह, तुलसीदास, कुन्नू आदिवासी, मुन्ना आदिवासी, लाला आदिवासी, प्रेम शंकर आदिवासी, मो फिरोज, महमूद अली, राम नरेश हीरालाल, बबलू, राजभान, मोहनपाल, अशोक आदिवासी, साजन, राहुल पटेल, सचिन पटेल, रविकांत, आदि लोग रहे|
