प्रार्थनाओं ने GHS की छात्रा की जान बचाई, अब भी छात्रा को है दुआओं की आवश्यकता

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
प्रयागराज
कहते हैं दुआओं में इतना असर होता है कि मौत के मुंह से भी इंसान को निकाल लाता है।संगम नगरी प्रयागराज के गर्ल्स हाईस्कूल एंड कॉलेज की छात्रा के साथ भी ऐसा ही हुआ।कॉलेज की प्रिंसिपल विनीता इसूबियस के साथ कॉलेज के सभी शिक्षिकाएँ,स्टॉफ व हजारों छात्राओं की प्रार्थना रंग लाई और इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली छात्रा सुचि शुक्ला की हालत में सुधार हुआ,दरसल सुचि को डेंगू हो गया था।उसके बाद सुचि की हालत नाजुक हो गई।डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया,उसके बाद एक चमत्कार हुआ सुचि के शरीर ने हरकत की और डॉक्टरों ने सुचि का फिर से ईलाज शुरू कर दिया।सुचि की क्रिटिकल कंडीशन के बाद कॉलेज के सभी स्टाफ और छात्राओं ने रात भर ईश्वर से प्रार्थना की इसके बाद सुचि की हालत में सुधार हुआ।ईलाज के दौरान एक समय ऐसा आया कि सुचि को एक यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ गई वही मौजूद एक व्यक्ति ने सुचि को खून दिया और उसकी जान बच गई।कॉलेज का स्टाफ और छात्राएं लगातार सुचि के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।उजाला लाइव की टीम भी लगातार सुचि के स्वस्थ होने की प्रार्थना ईश्वर से कर रही है।उजाला लाइव आप सभी से अनुरोध करता है कि सुचि के लिए प्रार्थना करें।जिससे उसकी जान बच सके।
