राजापुर व्यापार मंडल के संजय गुप्ता पुनः अध्यक्ष निर्वाचित किए गए
राजापुर व्यापार मंडल का चुनाव प्रिया गार्डन में हुआ जिसमें संजय गुप्ता अध्यक्ष और कृष्ण कुमार केसरवानी पुनः महामंत्री निर्वाचित किए गए। यह चुनाव चुनाव प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार वर्मा तथा चुनाव पर्यवेक्षक मुरारी लाल अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ । आज प्रयाग व्यापार मंडल ने इनकी पूरी टीम को बधाई दी। बधाई देने वालो में विजय अरोरा, सोहैल अहमद, प्रांतीय महिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता जायसवाल , अरुण केसरवानी , राणा चावला, सुशील खरबंदा , सरदार प्रीतम सिंह, उमेश केसरवानी, अवंतिका टंडन, शिवशंकर सिंह, मोहम्मद अकरम , गुरुचरण अरोरा ( चन्नी ) , अखिलेश सिंह , धनंजय सिंह, अतुल केसरवानी , शिवम् जायसवाल , राजेश गुप्ता , सुरेश गुप्ता , सरदार दलजीत सिंह, निखिल मलंग , सुरेश गुप्ता , विकास वर्मा , मेहमूद अहमद , मोहम्मद आमिर , विजय वैश्य, सरदार हरजिंदर सिंह, सरदार इंद्रप्रीत सिंह, सरदार परमजीत सिंह, राजेश जायसवाल , अनुज अग्रवाल, अकरम शगुन