एम एल कॉन्वेंट विद्यालय समूह द्वारा वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
एम एल कॉन्वेंट विद्यालय समूह के सभी विद्यालयों में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गयाA इस अवसर पर एम एल कॉन्वेंट करेलाबाग में विद्यालय समूह के अध्यक्ष श्री पुनीत वर्मा जी उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ फ्लैग मार्च से किया गया। तत्पश्चात एम एल कॉन्वेंट मीरापुर में प्रधानाचार्य श्रीमती मीना जोहरी] श्रीमती आरती मेहरोत्रा एवं श्रीमती साहित्या सिंह] एम एल कॉन्वेंट करेली में प्रधानाचार्य श्रीमती अनुरूप श्रीवास्तवा एवं श्रीमती पूनम श्रीवास्तवा] एम एल कॉन्वेंट मेंहदौरी में प्रधानाचार्य श्रीमती रश्मि गुप्ता] श्रीमती अंकिता सिंह एवं श्रीमती जाग्रति श्रीवास्तवा] एम एल कॉन्वेंट बाघम्बरी गद्दी में प्रधानाचार्य श्री प्रेमेन्द्र श्रीवास्तव एवं श्री माहिम श्रीवास्तव] एम एल कॉन्वेंट करेलाबाग में प्राधानाचार्या श्रीमती निमिषा श्रीवास्तवा] श्रीमती तापसी धर] श्री सैबल सेन गुप्ता तथा श्री सुनील दास गुप्ता जी ने प्रतियोगियों को खेल भावना की शपथ दिलाई ।
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा थीम पी टी] योग और पिरामिड का मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया गया। खेल कूद प्रतियोगिता के क्रम में एल के जी से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। एल के जी और यू के जी के बच्चों ने बास्केट बॉल] कूद रेस] संगीतमय कुर्सी रेस] कक्षा १ से ५ तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की रेस – पेपर रेस] बलून ब्लोइंग रेस] बास्केट बॉल में बॉल फेंकने की रेस] मेंढक रेस] टॉफी रेस में भाग लिया। कक्षा ६ से १२ तक – १०० मी० रेस] खो-खो] लम्बी कूद] बैडमिंटन] बॉलीबाल] शतरंज] रस्सी कूद] रस्साकसी] गोला फेंक] भाला फेंक आदि प्रतियोगिताएं हुईं। सभी प्रतियोगिताएं में बच्चों ने अति उत्साह से भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय समूह के अध्यक्ष श्री पुनीत वर्मा जी ने कहा की बच्चों में आपसी सहयोग तथा भाई चारे की भावना खेल के द्वारा ही विकसित होती है। बच्चों को नियमित खेल मैदान में खेलना अति आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के खेल कप्तान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर बच्चों को फल एवं बिस्कुट वितरित किया गया।