नैनी गुरुद्वारा संगत में 553वाॅ साहिब श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव प्रभात फेरी से आरंभ
सभी धार्मिक आयोजन में समय से पहुंचने का विशेष ध्यान रखेl
नैनी प्रयागराज/553वाॅ साहिब श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव नैनी गुरुद्वारा संगत में 14 नवंबर को प्रभात फेरी से आरंभ हो रहा है 14 नवंबर सोमवार को प्रातः काल 5:00 से प्रभात फेरी गुरुद्वारा प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करेगी जो 18 नवंबर तक लगातार नगर भ्रमण को प्रातः काल निकलेगी 18 नवंबर को ही श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे जिसकी सम्पूर्णता 20 नवंबर को होगीl
सरदार पतविंदर सिंह ने समस्त नगर वासियों से अपील की है की नैनी स्थित गुरुद्वारे में गुरु पर्व के प्रकाश उत्सव के विभिन्न धार्मिक आयोजन में तन मन धन से बढ़-चढ़कर सेवा कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन सफल करेंl
सरदार पतविंदर सिंह ने हाथ जोड़कर आग्रह किया है कि सभी धार्मिक आयोजनों में समय का विशेष ध्यान रखकर समय से पहुंचे जिससे गुरु की वाणी का पूरा सिमरन कर सकेंl