ब्लू बेल स्कूल का भव्य वार्षिकोत्सव संपन्न
*ल(कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं प्रधानाचार्य लालजी पाठक गेस्ट आफ ऑनर)
*************************************
ब्लू बेल स्कूल करेली प्रयागराज में वार्षिकोत्सव का शानदार आयोजन रविवार को संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव में बच्चों के द्वारा भव्य रंगारंग विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण *आई एम जस्ट लाइक यू* के माध्यम से संपूर्ण भारतीय संस्कृति की झलक तथा भव्यता ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रबंधक संदीप कुमार कुशवाहा ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति मंत्रालय उ.प्र. के कार्यकारिणी सदस्य रवीन्द्र कुशवाहा जी तथा शिवचरण दास कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लालजी पाठक को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। रंगारंग कार्यक्रम के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र कुशवाहा जी एवं लालजी पाठक, प्रबंधक संदीप कुमार कुशवाहा जी एवं उप प्रबंधक अतुल कुमार कुशवाहा जी ने अपने कर कमलों से पुरस्कृत किया। संचालन शालिनी पांडेय ने किया तथा प्रधानाचार्या श्रीमती इंदु खुराना एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती अर्पिता मालवीय ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापिकाओं का अथक परिश्रम व अतुलनीय सहयोग रहा।