Sunday, December 22Ujala LIve News
Shadow

मोदनवाल समाज के लोग बेटियों को खूब पढ़ाएं, आगे बढ़ाएं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएंः नन्दी

Ujala Live

मोदनवाल समाज के लोग बेटियों को खूब पढ़ाएं, आगे बढ़ाएं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएंः नन्दी

*मंत्री नन्दी ने कहा हमने भी बनाई है समोसा, जलेबी और मिठाई*

*मोदनसेन महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया नमन*

*मोदनवाल महोत्सव में सम्मिलित हुए मंत्री नन्दी*

*महापौर ने बेटियों को महिलाओं व बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की*

*हलवाई समाज के लोगों ने मिठाई को जीएसटी से बाहर किए जाने की रखी मांग*

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी रविवार की देर शाम श्री मोदनसेन महाराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में श्री कान्य कुब्ज वैश्य मोदनवाल हवाई समाज प्रयागराज द्वारा सिविल लाइंस स्थित ग्रीन गार्डेन में आयोजित मोदनवाल महोत्सव में सम्मिलित हुए। जहां मोदनवाल समाज के लोगों ने मंत्री नन्दी के साथ ही प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मोदनवाल-हलवाई समाज के लोग उपस्थित रहे। हलवाई समाज के लोगों ने औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के सामने मिठाई को जीएसटी से बाहर किए जाने की मांग की। कहा कि सरकार तक उनकी मांग पहुंचाई जाए।
मंत्री नन्दी ने कहा कि हलवाई समाज के लोग कितना मेहनत करते हैं, खुशियों की पहचान मिठाई लोगों तक पहुंचाने के लिए कितना परिश्रम करते हैं, ये उनसे ज्यादा कौन जान सकता है। क्योंकि अपने संघर्ष के दिनों में उन्होंने भी बहुत जलेबी बनाई है, बहुत समोसा छाना है और बहुत मिठाई बनाई है। इसलिए मोदनवाल – हलवाई समाज के लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
मंत्री नन्दी ने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसकी मजबूती और एकजुटता के साथ ही शिक्षा का व्यापक स्तर पर विकास होने से है। इसलिए यह जरूरी है कि हम सभी अपने बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं। तभी कहीं जाकर समाज की न सिर्फ पहचान बढ़ेगी, बल्कि पूरी मजबूती के साथ उपस्थिति भी दिखेगी। मंत्री नन्दी ने कहा कि मोदनवाल समाज हमेशा लोगों के बीच खुशियां बांटने में सबसे आगे रहा है। उनकी हुनर ही, उनकी पहचान है। ऐसे में अपने स्वाद के इस हुनर को और बेहतर बनाएं, साथ ही तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए उसे और आगे बढ़ाएं।

महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि मोदनवाल समाज की महिलाओं व बेटियों का आह्वान करते हुए कहा कि मातृशक्तियां भी स्वाद और खाने-खिलाने के व्यापार में आगे आएं और अपनी भागीदारी निभाएं। महापौर ने कहा कि हुनर, ताकत और काम करने की अद्भुत क्षमता मोदनवाल समाज के लोगों में है। केवल आगे बढ़ने की जरूरत है, कुछ भी हासिल किया जा सकता है, बस उड़ान भरने की जरूरत है। महापौर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि खुशी के माहौल में हलवाई समाज के लोगों से ही खुशियां बांटी जाती हैं और खुशियों की पहचान होती है। आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए बच्चों के हुनर को पहचानें, शिक्षित करें और आगे बढ़ाएं।
इस अवसर पर मोदनवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री हरिशंकर मोदनवाल, प्रदेश अध्यक्ष आलोक आर्या, जिलाध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, मंत्री सुंदर गुप्ता, कोषाध्यक्ष शेखर गुप्ता, उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता, प्रचार मंत्री संजय गुप्ता, उप मंत्री संदीप गुप्ता, आयोजक प्रदीप कुमार गुप्ता, अमित गुप्ता, रिंकू गुप्ता, बचपन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें