साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली गई प्रभात फेरी

सर्वधर्म ने प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया,नैनी गुरुद्वारा संगत ने प्रभात फेरी निकाली
नैनी प्रयागराज/ नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा गुरु घर से भोर में प्रभात फेरी निकाली गई गुरबाणी शब्दों के सामूहिक उच्चारण से निर्धारित मार्गो का वातावरण गुरबाणी मय हो गया इस दौरान पंथ से संबंधित पारंपरिक जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहाl
प्रभात फेरी की संगत का जगह-जगह मिष्ठान,पुष्प वर्षा से स्वागत होता रहाl गुरु घर के श्रद्धालुओं ने गुरबाणी शब्दों की प्रभावी प्रस्तुति के माध्यम से नैनी वासियों को नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा गुरु पर्व मनाने की सूचना दीlप्रभात फेरी में गुरु घर के सेवकों के साथ अन्य गुरुमुख परिवार भी काफी संख्या में सम्मिलित रहेl
सरदार पतविंदर सिंह ने समस्त नगर वासियों से अपील की है की नैनी स्थित गुरुद्वारे में गुरु पर्व के प्रकाश उत्सव के विभिन्न धार्मिक आयोजन में तन मन धन से बढ़-चढ़कर सेवा कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन सफल करेंlसरदार पतविंदर सिंह ने हाथ जोड़कर आग्रह किया है कि सभी धार्मिक आयोजनों में समय का विशेष ध्यान रखकर समय से पहुंचे जिससे गुरु की वाणी का पूरा सिमरन कर सकेंl
इस दौरान सुरेंद्र सिंह,जसपाल सिंह, राजू चड्ढा,वरयाम सिंह,चरनजीत सिंह,परमिंदर सिंह बंटी,महेश अहूजा,सरदार पतविंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में सेवादार उपस्थित रहेl
