Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

जिलाधिकारी ने हेल्थ एटीएम लगाये जाने के सम्बंध में बैठक की

Ujala Live

जिलाधिकारी ने हेल्थ एटीएम लगाये जाने के सम्बंध में बैठक की

 

हेल्थ एटीएम सुविधा आमजनमानस के लिए बहुत की उपयोगी सिद्ध होगी-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में हेल्थ एटीएम लगाये जाने के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने संगठनों के प्रमुख अधिकारियों/प्रबंधकों से प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्थ एटीएम लगाये जाने के लिए कहा है, जिससे कि मशीनों के माध्यम से कई तरह की जांचे की जा सकती है। छोटी मशीनों में 25 तथा बड़ी एटीएम मशीनों के द्वारा 75 तरह की जांचों की सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा के माध्यम से टेली कम्यूनिकेशन के माध्यम से चिकित्सकों से परामर्श भी लिया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि हेल्थ एटीएम सुविधा आमजनमानस के लिए बहुत की उपयोगी सिद्ध होगी। जनपद में अभी तक 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा बनी (बहादुरपुर), जसरा तथा कौड़िहार में हेल्थ एटीएम की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन सहित एनटीपीसी बारा, एनटीपीसी मेजा, ईफ्कों फूलपुर, इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन, इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन, यूनाईटेड मेडिसिटी, इण्डियन आयल कार्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, अल्ट्राटेक सीमेंट, प्रयागराज पावर जनरेटर कम्पनी लि0, लीड बैंक मनेजर सहित अन्य बैंको के अधिकारी/प्रबंधकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें