37 वीं इंदिरा मैराथन की तैयारी पूरी, आनंद भवन से होगी शुरुआत
रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
प्रयागराज 37 वी अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन 19 नवंबर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर को आयोजित होगा सुबह 6:30 बजे आनंद भवन से इसकी इस मैराथन की शुरुआत होगी जो मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आकर समाप्त होगी पुरुष और महिला वर्ग के लिए 42.195 की इंदिरा मैराथन होगी मैराथन में प्रथम स्थान पाने वाले को 2 लाख रुपये द्वितीय स्थान पाने वाले को 1लाख और तृतीय स्थान पाने वाले को 75 हजार पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा जबकि 10 हजार 11 धावकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया हर वर्ष खेल विभाग उत्तर प्रदेश और जिला प्रशासन की ओर से अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन आयोजित की जाती है जो ए एफ आई और यू.पी.ए.ए. से सम्बद्ध है इंदिरा मैराथन को लेकर ट्रैफिक कंट्रोल और रूट डायवर्जन किया गया है, मैराथन में 20 वर्ष से अधिक आयु के धावक का भाग ले सकते हैं, मैराथन मार्ग में 7 बूथों पर पानी और 9 बूथों पर जलपान की व्यवस्था की गई है।मैराथन मार्ग में धावक धाविकाओं के लिए शेष दूरी की जानकारी के लिए इंडिकेटर बोर्ड लगाए गए हैं।मैराथन रुट पर एनसीसी कैडेट हर किलोमीटर पर इंडिकेटर्स बोर्ड लेकर खड़े रहेंगे,
मैराथन रुट पर एंबुलेंस और डॉक्टर टीम की सुविधा उपलब्ध रहेगी,
हर विजेता धावक धाविका के साथ एक पायलट साथ-साथ मार्ग पर चलता रहेगा,
इस तरह से दोनों वर्गों में कुल 28 पायलट लगाए गए हैं,
मैराथन रोड पर विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार के रंग डाले जाएंगे,
मैराथन को संपन्न कराने के लिए लगभग 1500 ऑफिशियल लगाए गए हैं ।प्रथम इंदिरा मैराथन 1985 में कराई गई थी,
विगत वर्षों में इंदिरा मैराथन में स्वरूप सिंह और महिला वर्ग में सत्यभाना ने प्रदर्शन किया है,इंदिरा मैराथन में भैरो सिंह लोने 6 बार विजेता रहे हैं,लालजी यादव और बी एस धोनी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी इंदिरा मैराथन में हिस्सा ले चुके हैं।