अखिल भारतीय श्री रामानुज वैष्णव समिति आचार्य बाड़ा प्रयागराज भारत के आम सभा की बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
बेदांत देशिक सेवा संस्थान मे अखिल भारतीय श्री रामानुज वैष्णव समिति आचार्य बाड़ा प्रयागराज भारत के आम सभा की वैठक ज0गु0रा0 श्री स्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्य की अध्यक्षता में प्रारंभ की गई। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री स्वामी सारंगधराचर्य,राष्ट्रीय महामंत्री डॉ कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य कौशलजी महाराज, उपाध्यक्ष श्री शालिग्रामाचार्य, उपाध्यक्ष श्री कृष्णबिहारी तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री चक्रपाणि, उपमंत्री श्री नरसिंह नारायण नागेश, सहमंत्री श्री रंगनाथाचार्य रंजन जी, कौशलेंद्राचार्य गनियारी, विश्वनाथ जी कतरासिन, परशुरामाचार्य तरेत पाली, देवाचार्य खटपटा, रविनंदन जी रवि, रामभूषणाचार्य, अनंताचार्य, लछमीकांताचार्य, हुल्लासगंज, रविरंजनाचार्य लछमन भवन अयोध्या तथा रामनारायणाचार्य राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सैकड़ों पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में कयी महत्वपूर्ण निर्णय हुए। उसके बाद शाम 04 बजे मेलाप्राधिकरण कार्यालय में मेलाधिकारी श्री अरविंद सिंह चौहान जी से मुलाकात हुई। और हरिश्चन्द्र मार्ग पर 06 नंबर पीपापुल निर्माण, अभिलेख अनुसार भीम आवंटन, सभी को अनिवार्य रूप से क्रमशः 4-4 नल विद्युत, शौचालय देने, 150 बीघा जमीन,आचार्य बाड़ा को देने, आदि की मांग रखी गई। मेलाधिकारी ने सभी मागो को गंभीरता से सुना, और पूर्ण करने का आश्वासन दिया। खास तौर पर हरिश्चन्द्र पर पीपा पुल बनाने का निर्णय कराने का भरोसा दिलाया।