महाप्रबंधक NCR सतीश कुमार के द्वारा आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन, मथुरा–वृन्दावन रेलखंड, आगरा छावनी स्टेशन का निरीक्षण किया गया
रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार ने आगरा मंडल के आगरा–मथुरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग का निरीक्षण किया तथा इसके बाद महाप्रबंधक द्वारा मथुरा स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में प्लेटफार्म नंबर-1, पार्सल ऑफिस, विश्रामालय,रिटायरिंग रूम एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं इसी क्रम में प्लेटफार्म नंबर-7 पर खानपान स्टॉल एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया तथा उन्होनें स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और सफाई व्यवस्था आदि का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए| मथुरा स्टेशन के निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मथुरा यार्ड में चल रहे रीमॉडलिंग वर्क की समीक्षा की गई व मथुरा स्टेशन यार्ड में एसएनटी केबिल को रूट ट्रेसर के माध्यम से चेक किया गया और टोल रोड मेजरिंग डिवाइस से टोल रोड का मेजरमेंट किया गया इस दौरान उन्होनें सभी संरक्षा मानकों के आधार पर संरक्षा तैयारियों को परखा। इसके बाद महाप्रबंधक जी द्वारा मथुरा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया गया |इसके बाद मथुरा– वृन्दावन मीटर गेज रेल खंड का रेलबस द्वारा विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया, संरक्षा सम्बन्धित जागरूकता को परखा एवं वृंदावन स्टेशन का निरीक्षण किया गया, स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और सफाई व्यवस्था आदि का जायजा लिया एवं वीआईपी लाज मथुरा में ZRUCC मेंबर्स के साथ वार्तालाप की| वार्तालाप के दौरान आगरा फोर्ट से काठगोदाम के लिए कुमायू/नैनीताल एक्सप्रेस के नाम से गाड़ी चलायी जाये तथा आगरा –कोलकाता तथा चम्बल एक्सप्रेस को सफ्ताह में तीन दिन चलाने आदि का ZRUCC मेंबर डी एल साह एवं श्री संजय वाल्मिकी से सुझाव प्राप्त किये | इसके पश्चात महाप्रबंधक ने आगरा छावनी स्टेशन पर खानपान स्टॉल एवं साफ-सफाई तथा परिसर क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा उन्होनें स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और सफाई व्यवस्था आदि का जायजा लिया , सामान्य प्रतीक्षलाय में यात्रियों सुविधायों के बारे में फीडबैक लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए | आगरा छावनी स्टेशन के वी.आई.पी लॉज में ZRUCC मेंबर्स महेश कुमार, रिंकू अग्रवाल, नवल परमार, सूर्य कान्त शर्मा तथा उत्तर प्रदेश उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पाल के साथ वार्तालाप की तथा सुझाव प्राप्त किये तथा आगरा मंडल के शाखा अधिकारीयों के साथ मंडल कार्यालय में बैठक भी की|
निरीक्षण के दौरान डीआरएम आनन्द स्वरुप,मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति यूनिट) सुशील यादव एवं अन्य संबंधित शाखा अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।