Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

पीसीएस टॉपर अतुल सिंह बने माइल स्टोन.. पूर्व मंत्री मोती सिंह

पीसीएस टॉपर अतुल सिंह बने माइल स्टोन.. पूर्व मंत्री मोती सिंह

 


* प्रभात एकेडमी ने किया अतुल सिंह का सम्मान
* पूर्व मंत्री मोती सिंह ने किया सम्मानित
प्रतापगढ़। नगर के प्रभात एकेडमी में यूपी पीसीएस परीक्षा 2021 के टॉपर अतुल सिंह का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र प्रताप सिंह * मोती सिंह* रहे। पीसीएस टॉपर अतुल सिंह और उनकी धर्म पत्नी पिंकी सिंह को पूर्व मंत्री मोती सिंह और प्रभात एकड़मी के प्रिंसिपल डॉक्टर प्रभात शर्मा ने मोमेंटो और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। पूर्व मंत्री मोती सिंह ने कहा कि अतुल सिंह की सफलता को हमे ही नहीं पूरे प्रतापगढ़ को गर्व है। किसी क्षत्रिय परिवार से उत्तर प्रदेश में पीसीएस के परीक्षा में टॉप करने वाले अतुल सिंह पहले व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा की खड़कपुर से आईआईटी के टॉपर को नौकरी की कमी नहीं होती लेकिन अतुल सिंह के जुनून ,मेहनत और लगन आज उसे सफलता के उस मुकाम पर पहुंचा दिया जो अतुल सिंह का सपना था। अतुल सिंह हमारे जनपद के प्रतिभा शाली छात्र एवम छात्राओं के लिए प्रेरणा श्रोत है। बच्चों को अतुल सिंह से सीख लेना चाहिए। अतुल सिंह आज के बच्चे और जो कल के भविष्य है उनके लिए मील के वो पत्थर साबित हुए जिसे पार करने की सभी छात्रों की जिज्ञासा होनी चाहिए। पूर्व मंत्री मोती सिंह ने अतुल सिंह की पत्नी पिंकी सिंह को अतुल को सफलता के उच्च मुकाम पर पहुंचाने में एक अहम किरदार बताया कहा की अतुल की पत्नी का बड़ा सहयोग और साथ है जिसके बदौलत आज अतुल ने ये मुकाम हासिल किया है। कार्यक्रम का संचालन अमितेंद्र श्रीवास्तव ने किया और विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर प्रभात शर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वीएस मेमेरियल स्कूल के निदेशक राकेश सिंह, एमबीएस स्कूल के प्रबंधक धर्मवीर सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री राजेश सिंह,अजीत शर्मा, समाजसेवी रज्जू राजा, मुन्ना सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी संतोष दूबे, पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पांडेय, पीआरओ राजा सिंह, विनोद श्रीवास्तव, आकाश शर्मा , सरिता शर्मा, शिवांगी शर्मा के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक एवम शिक्षिकाएं , छात्र एवम छात्र एवम छ्त्राएं मौजूद रहे।
इनसेट…
अतुल सिंह ने सफलता के बताए टिप्स
प्रतापगढ़। पीसीएस टॉपर अतुल सिंह आज प्रभात एकड़मी के छात्र एवम छात्राओं से रूबरू हुए। बच्चों ने पीसीएस की परीक्षा में उच्च मुकाम प्राप्त करने के बारे में जानकारी प्राप्त किया। बच्चों को अतुल सिंह अपनी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत और संबंधित विषय के गहनता से अध्ययन करने की बात कही। उन्होने कहा कि बच्चो को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसी के अनुरूप तैयारी करना चाहिए। उन्होंने को बच्चों को पढ़ने के समय पढ़ना और खेलने के समय खेलना ही चाहिए। इस अवसर प्रभात एकेडमी के छात्र एवम छात्राओं के मन में पीसीएस और आईएएस की परीक्षा की तैयारी की जिज्ञासा को लेकर वह बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने सभी बच्चों के एक सवाल का जवाब दिया और कहा की जल्द ही यहां के बच्चों के साथ वह अपने अन्य अनुभवों को साझा करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *