Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

एनसीआरलैब्स एवं एनसीआरएमयू के सामंजस्य से रनिंग कर्मियों का रक्त जाँच शिविर सम्पन्न

एनसीआरलैब्स एवं एनसीआरएमयू के सामंजस्य से रनिंग कर्मियों का रक्त जाँच शिविर सम्पन्न

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला

एनसीआरलैब्स एवं एनसीआरएमयू के सामंजस्य से लोको पायलट एवं गार्ड लाॅबी पर रनिंग कर्मियों हेतु दिनांक 23.11.2022 से 24.11.2022 तक द्विदिवसीय रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया, वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर (परिचालन) राहुल त्रिपाठी के निर्देशन में लोको पायलट लाॅबी पर केन्द्रीय चिकित्सालय/प्रयागराज के डाक्टरों की टीम द्वारा 250 लोको पायलट एवं गार्ड की शारीरिक स्वास्थ्य की जांच करायी गयी, जिसमें रक्त जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, बी.एम.आई., लीपिड प्रोफाईल, नेत्र परीक्षण के साथ-साथ स्वास्थ्य को चुस्त दुरूस्त रखने हेतु डाॅ0 एस एस नायक वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी उ.म.रेलवे ने समयबद्ध तरीके से उचित खान-पान की सलाह दी एवं रक्तदान हेतु लोगों को प्रेरित किया।
वासुदेव पाण्डेय मुख्य क्रू नियंत्रक प्रयागराज, स्टेशन निदेशक, स्टेशन प्रबंधक आदि के बेहतर तालमेल से गाड़ियों का निर्बाध सन्चालन कराते हुये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर को सम्पन्न कराया । एनसीआरएमयू के लोको शाखा, मण्डल के पदाधिकारियों के साथ महामंत्री आर. डी. यादव ने स्वयं भी रक्त जांच कराई और रनिंग कर्मियों का उत्साहवर्द्धन करते हुये स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने एवं कुहासे में सतर्कता पूर्वक कार्य करने की सलाह दी ।
एनसीआरएमयू के महामंत्री आर. डी. यादव द्वारा लोको पायलट एवं गार्ड लाॅबी में पायलटों की आन ड्यूटी, आफ ड्यूटी, विश्राम अवकाश, संरक्षा के प्रति परामर्श क्रियाविधि, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया व सम्पूर्ण व्यवस्था की सराहना किया।
शिविर के आयोजनकर्ता वासुदेव पाण्डेय मुख्य क्रू नियं.(परि.) को सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने धन्यवाद दिया व प्रत्येक तिमाही में ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराने हेतु सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *