बजाज अल्लीयंज जेनरल इन्शुरन्स कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का संगम नगरी में हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्ट:विनीत सेठी
बजाज अल्लीयंज जेनरल इन्शुरन्स कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पहुंचे संगम नगरी प्रयागराज,तपन सिंघेल का संगम नगरी प्रयागराज में प्रथम आगमन पर बजाज अल्लीयंज के रीजनल हेड उपेन्द्र मिश्रा एवं उनकी टीम ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया,भांगड़े की धुन के साथ तीर्थराज प्रयागराज में माला और बुके से स्वागत किया गया।अपने स्वागत से अभिभूत तपन सिंघल ने बताया कि उनकी योजना गाँव,पंचायत के साथ साथ हर व्यक्ति तक बीमा का लाभ और बीमा की योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य है,उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी में दुख के आँसू तो आते हैं लेकिन उन आँसुओं को पोछने कोई नही आता,हम सभी के आंसुओं को पोछने का काम करेंगे।
बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority / IRDA) ने बीमा को घर घर तक पहुँचने के लिए बजाज अल्लीयंज जेनरल इन्शुरन्स कम्पनी को उत्तर प्रदेश के लिए लीड इन्शुरर नियुक्त किया है जिसके संदर्भ में तपन सिंघेल ने गत सप्ताह सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर इसके बारे में विस्तृत चर्चा की थी। सिंघेल ने मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ,नगर विकाश मंत्री A K शर्मा से भेंट कर इन्शुरन्स का लाभ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक किस तरह पहुँचाया जा सके इसके बारे में विस्तार से चर्चा की उसके बाद अब संगम नगरी पहुंच कर बीमा विस्तार एवं रोज़गार सृजन के तरफ़ आपनी रणनीति के बारे में बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारियों को विस्तार से बताया साथ जन जन तक बीमा की योजनाओं को पहुंचाने का आवाहन किया।इसके बाद तपन सिंघल ने विश्व प्रसिद्ध बंधवा स्थित लेटे हनुमानजी का दर्शन पूजन किया और वाराणसी की ओर निकल गए।
