राष्ट्रीय वेटरन कैरम प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए लगा खिलाड़ियों का मेला

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
प्रयागराज
संगम नगरी प्रयागराज में लगा वेटरन कैरम खिलाड़ियों का मेला,मौका था वेटरन कैरम प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए 2 खिलाड़ियों के चयन का।
UP स्टेट वेटरन कैरम टीम के चयन के लिए करेली में कैम्प लगाया गया इस कैम्प में पुराने कैरम खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।मऊ हो बनारस हो मिर्जापुर हो कानपुर हो हर जगह के खिलाड़ियों ने सभी जगह के खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।वेटरन कैरम प्रतियोगिता का उद्घाटन सुप्रसिद्ध यु ट्यूब चैनल उजाला लाइव के एडिटर इन चीफ आलोक मालवीय ने किया।कैरम के बोर्ड पर गोटियों पर निशाना लगा कर जब आलोक मालवीय ने चाल चली तो तालियों की गड़गड़ाहट से वेटरन कैरम चयन प्रतियोगिता शुरू हो गई।
इस अवसर पर आलोक मालवीय ने कहा कि कैरम खिलाड़ियों की हर संभव मदद करते रहेंगे और कैरम को नई ऊंचाइयां देने में अपना योगदान देगें।
इससे पहले इलाहाबाद कैरम एसोसिएशन के सेकेट्री मो0सेराज उद्दीन ने आये हुए अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया।
और कैरम खिलाड़ियों के लिये हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया।
इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता उजाला लाइव के पॉलिटिकल एडिटर आचार्य श्री कांत शास्त्री ने की,आचार्य श्री कांत ने कहा कि ये प्रयागराज के लिये गौरव की बात है कि पुराने कैरम खिलाड़ियों का जमावड़ा संगम नगरी की धरती पर देखने को मिला।
इस कैरम प्रतियोगिता के 2 विजेताओं को दुर्गापुर पश्चिम बंगाल में 22 से 25 दिसंबर तक होने वाली नेशनल वेटरन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।इस प्रतियोगिता का संचालन आयोजन सचिव शेराज उद्दीन ने किया।
