Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

राम सनेहीघाट बाराबंकी, ‘लोटस इंटरनेशनल कॉलेज’ का वार्षिक समारोह विद्यालय परिसर में हुआ आयोजित

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला

राम सनेहीघाट बाराबंकी, ‘लोटस इंटरनेशनल कॉलेज’ का वार्षिक समारोह विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि राहुल त्रिपाठी, भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सर्विस ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह ने अन्य अधिकारीगण श्री वीरेन्द्र कुमार शेखर, भारतीय पुलिस सेवा, पुलिस उप महानिरीक्षक (से.नि.), श्री अभिनव कुमार, निरीक्षक सीमा शुल्क एवं श्री ऋतुराज जालान, विभागाध्यक्ष(विद्युत अभियांत्रिकी) बाबू बनारसी दास नॉर्दर्न इंडिया इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी। इस दौरान छात्रों छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आशि पाल ने किया

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गयी। इसके बाद भारत के अलग अलग प्रान्तों की संस्कृति को दर्शाते हुए विभिन्न नाटक एवं कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसने दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। क्लासिकल एवं राजस्थानी नृत्य की भी शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक श्री वैभव कुमार शेखर ने बताया कि बच्चों ने अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियाँ बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। श्री राहुल त्रिपाठी ने अगले वित्त वर्ष से मेधावी छात्रों के लिए सालाना 10000 रुपये की छात्रवृति की घोषणा भी की ।

सभी मेधावी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। कार्यक्रम में दिव्यांश, क्रिश, साहिबा, काजल, श्वेता, मोनी, सोनी, अखिलेश, सूरज, विजय, युगरत्ना, अंजली एवं अन्य सभी छात्र छात्राओं को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।समारोह के अंत में प्रिंसिपल श्रीमती शैली सिंह ने सभी छात्राओं और अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *