Monday, December 23Ujala LIve News
Shadow

NCZCC में शिल्प मेले का उद्घाटन 1 दिसम्बर से,होंगे रंगारंग कार्यक्रम

Ujala Live

NCZCC में शिल्प मेले का उद्घाटन 1 दिसम्बर से,होंगे रंगारंग कार्यक्रम

रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत शुक्रवार 1 दिसंबर,2022 से राष्टीय शिल्प मेले का आयोजन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ एक बार फिर होने जा रहा है। यह मेला 1 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चलेगा। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित होने जा रहे इस शिल्प मेले में देश के 22 राज्यों के शिल्पकार अपनी शिल्प उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। साथ ही लोग विभिन्न प्रान्तों के व्यंजनों का स्वाद शिल्प मेले में ले सकेंगे। यह शिल्प मेला प्रयागवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।
मेले में क्या है खास

मेले में हर दिन देश के कई राज्यों के लोक कलाकारों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगीण् मेले में खास तौर पर आदिवासीए लोक शास्त्रीय,उपशास्त्रीय गायन और वादन के साथ ही नृत्यों से युवा पीढ़ी को जोड़ने की कोशिश की गई है राष्ट्रीय शिल्प मेले में कर्नाटक का सिल्क सूट एवं अन्य उत्पाद मध्य प्रदेश की हैण्ड इम्ब्रायडरी यूपी झारखण्ड बिहार के सिल्क वस्त्र, शाल, जयपुरी रजाईयां कई प्रदेशों के स्टोन ज्वैलरी कई प्रदेशों की साड़ियां हैदराबाद का मशहूर मोती बंगाल की धान ज्वैलरी, चटाई, ड्राई फ्लावर, कई प्रदेशों के चर्म शिल्प, राजस्थान का स्टोन कार्विंग, मोजाइक ग्लास टेराकोटा बर्तन ,पंजाब की फुलकारी, जूती ,मुरादाबाद के पीतल के बर्तन, भगवान के पोशाक लकड़ी के खिलौनेए चादरें मुख्य आकर्षण होंगे
ये होंगें सेलिब्रटी कलाकार- इस बार एनसीजेडसीसी के राष्टीय शिल्प मेले में कई सेलिब्रेटी कलाकार आ रहे हैं। इनमें भोजपुरी लोक गायिका मैथिली ठाकुर, सुश्री चंदन तिवारी, तंबूरा वादक व भजन गायक मनीष अग्रवाल, गजल गायक रजब अली, लोक गायक किशोर चतुर्वेदी, मोहिनी अट्टम की प्रस्तुति देने वाली जया प्रभा मुख्य आकर्षण के केंद्र होगीं। वही नई दिल्ली, कर्नाटक, वाराणसी, बिहार, त्रिपुरा, उड़ीसा के विभिन्न कलाकार दल अपनी आंचलिक लोक कलाओं की प्रस्तुति देंगे।
दोपहर 1 बजे से निकलेगी शोभा यात्रा
गुरुवार को दोपहर 1 बजे से विभिन्न राज्यों से आए कलाकारांे की शोभा यात्र केंद्र से होकर सुभाष चौराहे तक जाएगी जहां महिला व्यापार मंडल के सदस्य इस यात्रा का स्वागत करेंगे।
450 कलाकार अपनी प्रस्तुति देगे
मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रान्तों से आमंत्रित लगभग 450 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देगें। इसके अतिरिक्त 22 राज्यों के लजीज व्यंजनों एवं के 150 शिल्पों के स्टॉल भी मेले का आकर्षण होंगे
12 दिसंबर तक चलेगा मेला- 1 से 12 दिसंबर तक चलने वाला यह राष्टीय शिल्प मेला 1993 से प्रतिवर्ष एनसीजेडसीसी में लग रहा है। इस बार यह मेला 29 वें क्रम का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें