आम आदमी पार्टी से ही है देश को उम्मीद: सर्वेश यादव

प्रयागराज के निकाय चुनावों में चलेगी झाड़ू: सर्वेश यादव
आज आम आदमी पार्टी प्रयागराज के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव (उत्तर) प्रयागराज एवं जिलाध्यक्ष अल्ताफ अहमद (दक्षिण) प्रयागराज के नेतृत्व में सुभाष चौराहे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर गाजे बाजे साथ आतिशबाजी के और मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई।
जिलाध्यक्ष उत्तर सर्वेश यादव ने देश और गुजरात की जनता का आभार जताते हुए कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में गुजरात की जनता ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने में मदद की और देश की जनता जुमला बाद सरकारों से छुटकारा पाना चाहती है शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी वाली सरकार का झंडा पूरे देश में लहराना चाहती है और श्री यादव यादव ने कहा दिल्ली हमारी है अब यूपी की बारी है इसी के साथ उत्तर प्रदेश नगर निगम के महानगरों में आम आदमी की सरकार बनने जा रही है।
जिलाध्यक्ष दक्षिण डा. अल्ताफ अहमद जी ने कहा कि दिल्लीएमसीडी जीतने के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी ही नहीं राष्ट्रीय विकल्प के रूप में गुजरात की इक्क्तालीस लाख जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है।
सभी का आभार जताते हुए श्री अहमद ने कहा पुरा देश परिवर्तन के लिए खड़ा है और पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह पार्टी कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ मैदान में।
प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा ने बताया भारत के इतिहास में सबसे तेज बढ़ने वाली तथा सबसे जवान राष्ट्रीय पार्टी
आम आदमी पार्टी हैं और श्री मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में आश्चर्यजनक तेजी से बढ़ रही है तिस पर आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी बन जाना तो जैसे देश की उम्मीदों को पंख लग गए हों
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया
जश्न के दौरान जिला महासचिव (दक्षिण) नितिन सिंह पटेल, जिला महासचिव (उत्तर) निखिल भारतीय, मो. कादिर, संजीव मिश्रा, रावेंद्र पाण्डेय, पल्लवी मालवीय, पूनम सिंह, स्वाती चौरसिया, अभिलाषा गौतम, जी भैया चक्रधारी तिवारी,विशाल यादव, विकास तिवारी, अजमा प्रवीन राहुल पटेल, अमन कुमार, अबू तालिब, ज्योति प्रकाश चौबे, निहाल, मानंद मिश्रा,मो अजमल, रविंद्र श्रीवास्तव, अर्पित साहू, दीपक श्रीवास्तव, मोहम्मद जैद,रूपनाथ यादव, हरेंद्र प्रताप ठाकुर, इंद्रभान चौधारी, आनंद अग्रहरी, मोहम्मद असलम
आदि साथी उपस्थित रहे
