Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

*प्रयागराज के मोहल्लों में बनेगा आप का मोहल्ला क्लीनिक: सर्वेश यादव*

 

*प्रयागराज के मोहल्लों में बनेगा आप का मोहल्ला क्लीनिक: सर्वेश यादव*

*निगम में आप की झाड़ू जाएगी प्रयाग नगरी को सुंदर बनाएगी: सर्वेश यादव*

आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान, प्रयागराज में जिस वार्ड से जीतेंगे उस वार्ड में बनाएंगे मोहल्ला क्लीनिक और निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी सभी वार्डों में डोर टू डोर शुरू कर दिया है आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश यादव ने वार्ड 75 झूसी कोहना से संभावित प्रत्याशी एवं महिला जिला अध्यक्ष पल्लवी मालवीय के क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर जाकर आम आदमी पार्टी की नीतियों को बताया और अपील किया कि आने वाले निकाय चुनाव में इस बार झाड़ू पर बटन दबाना है अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है गंदगी से निजात पाना है और मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक होगा दिल्ली के जैसे नगर निगम के बेहतर स्कूल बनाए जाएंगे इन सब मुद्दों के साथ प्रयागराज की जनता आम आदमी पार्टी को हाथों हाथ ले रही है वही जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव यह भी कहा कि जिस तरह पार्टी को समर्थन मिल रहा है उससे यह साबित होता है कि इस बार चलेगी झाड़ू उड़ेगा धूल ना रहेगा पंजा ना रहेगा फूल हाथी जाएगा जंगल साइकिल होगा पंचर दिल्ली एमसीडी हुई हमारी अब यूपी नगर निगम की बारी।
वार्ड 75 झूसी कोहना से संभावित प्रत्याशी एवं महिला जिला अध्यक्ष पल्लवी मालवीय ने कहा हमको हमारे क्षेत्र प्यारी जनता का जो समर्थन और प्यार मिल रहा है वो वोट में तब्दील होगा क्योंकि इस बार जनता मुद्दों पर वोट करेगी। क्यों नगर निगम की बदहाल शिक्षा व्यवस्था, बदहाल चिकित्सा व्यवस्था मोहल्ले में गंदगी पार्कों की बदहाल स्थिति के खिलाफ वोटिंग होगी हमारे साथ माताएं बहने छात्र नौजवान एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद और समर्थन है।
जनसंपर्क में जिला महासचिव निखिल भारतीय, विकास तिवारी, अर्पित साहू, रितेश सिंह, सलोनी कुमारी, रेणुका राय, साधना द्विवेदी,रेखा प्रजापति, माधुरी मिश्रा, मुकेश जयसवाल,ममता सिंह,मोहम्मद अजमल, शिवमंगल यादव, प्रवीण सिंह, आयुष तिवारी, कार्तिक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *