Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

छात्रों पर हुए हमले के बाद एक जुट हुए छात्र

छात्रों पर हुए हमले के बाद एक जुट हुए छात्र

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों पर हुए हमले के विरोध में छात्र संघ भवन पर पहुंच कर दिया छात्रों का समर्थन एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की कड़े शब्दों में की निंदा।
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं वर्तमान छात्रों के ऊपर वहां के सुरक्षा गार्डों द्वारा जो हमला किया गया उसके विरोध में छात्र संघ भवन पर पहुंचकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा छात्रों का समर्थन किया गया व इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की कड़े शब्दों में निंदा की गई। वहां मंच पर अपनी बात रखते हुए कहा गया कि जिस प्रकार इलाहाबाद विश्वविद्यालय की निरंकुश न्यायाधीश की पत्नी कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने बदलाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए सुरक्षा गार्डों के रूप में जो गुंडे पाले हुए हैं उनके द्वारा पूराछात्र एवं वर्तमान छात्रों पर हमला करवा रही है, यह बिल्कुल निंदनीय है और आए दिन परिसर में अपने पति के न्यायधीशी का रौब दिखाती रहती है, इसकी पूरी डिग्री/कुलपति का पद पर नियुक्ति फर्जी है और स्वयं भी अयोग्य है इसकी एक उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए इसके लिए हम सभी के द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित प्रत्यावेदन जिलाधिकारी के माध्यम से दिनांक 21/12 /2022 को दिया जाएगा।
समर्थन देने वाले में प्रमुख रूप से विजय मिश्र, अविनाश दुबे, संदीप मिश्रा, प्रियांक त्रिपाठी, हरि कृष्ण द्विवेदी उर्फ हेमू, ज्वाला सिंह, जयप्रकाश यादव, आलोक त्रिपाठी, मनोज यादव, अनुराग श्रीवास्तव, सनी श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, विजय पटेल, देवेंद्र पसरनीकर इत्यादि सैकड़ों छात्र मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *