Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी की पुण्य तिथि पर हुआ सम्मेलन 

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी की पुण्य तिथि पर हुआ सम्मेलन 


रचनाकारों की रचनाओं से देश एवं समाज को नई दिशा मिलती है।गणेश केसरवानी जनकल्याण ग्रामीण सेवा समिति ग्रामोदय सेवा आश्रम द्वारा आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित तुलसी मंच रामलीला पार्क अल्लापुर प्रयागराज में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गणेश केसरवानी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी के साहित्य संस्कार और समर्पण से आज के युग को प्रेरणा लेनी चाहिए । उन्होंने कहा
की रचनाकारों की रचनाओं से देश व समाज को नई दिशा मिलती है।
कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए प्रख्यात गीतकार शैलेंद्र मधुर ने कहा कि हिंदी साहित्य में महावीर प्रसाद द्विवेदी जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । तत्पश्चात उन्होंने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर डाला।
यह सबक सबको हमेशा याद होना,
चाहिए मील का पत्थर नहीं बुनियाद होना चाहिए ।
कवि सम्मेलन में प्रीता बाजपेई ने अपनी रचनाओं से लोगों को भाव विभोर कर डाला ।
और कहिए क्या है जनाब ,
आजकल आप मिलते हैं कम,
प्रख्यात कवियत्री डॉ आभा श्रीवास्तवने अपनी रचनाओं से लोगों का मन मोह लिया । राष्ट्र ज्योति की अलख जगह मैं उसे जगाने आई हूं ,
मैं आभा हूं भारत का इतिहास बताने आई हूँ।
कवि अमित जौनपुरी में अपनी रचनाओं से लोगों को आह्लादित कर डाला ।
जय हो लाइनमैन की कटिया जिंदाबाद टीवी कूलर फ्रिज सब मीटर से आजाद
युवा कवि योगेश झमाझम ने अपनी रचनाओं से लोगों को भरपूर हंसाया।
मेल हो फीमेल कॉमन सेंस होना चाहिए,
प्यार के चश्मे में लगा लेंस होना चाहिए कवि सम्मेलन में डॉ नीलिमा मिश्रा, नजर इलाहाबादी ,संजय चतुर्वेदी, सहित अन्य रचनाकारों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को आह्लादित किया।
सुधीर द्विवेदी कार्यक्रम संयोजक ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कवि सम्मेलन में आए हुए अतिथियों का स्वागत सतीश गुप्ता जी ने किया
कवि सम्मेलन में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *