Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

प्रयागराज में बड़े बड़े उद्योग खुलेंगे, जिसकी घोषणा फरवरी/मार्च में होगी- सिद्धार्थ नाथ सिंह

Ujala Live

प्रयागराज में बड़े बड़े उद्योग खुलेंगे, जिसकी घोषणा फरवरी/मार्च में होगी- सिद्धार्थ नाथ सिंह

विदेश दौरे से आने पर प्रयागराज में जमकर स्वागत व अभिनंदन हुआ,पूर्व कैबिनेट मंत्री, शहर पश्चिमी विधायक प्रयागराज सिद्धार्थ नाथ सिंह यूपी में विदेशी निवेशकों को निवेश प्रोत्साहित करने की सफल विदेश दौरे  उपरांत पहले आगमन प्रयागराज में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर कटहुला मोड़, पीपलगांव, झलवा, राजरूपपुर, खुल्दाबाद और चौफटका तक लोकप्रिय नेता व विकास पुरुष का जगह जगह दिव्य भव्य व शानदार ढंग से गाजे बाजे स्वागत व अभिनंदन ढोल नगाड़ों एवं फूल वर्षा कर किया।जनसभा व नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए एवं जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना के साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल यूपी में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने विदेश दौरे पर भेजा था। जिसमें वरिष्ठ अधिकारीगण भी थे।अमेरिका में बड़ी सफलता मिली है,यूपी में निवेशकों की लाइन लगी है जो 2018 में एमओयू से बड़ा है ।इस बार न्यूयॉर्क व सिलिकॉन वैली में बड़ा निवेश का एमओयू करके आए है। 6 लाख लोगों को सीधी नौकरियां मिलेंगी तथा 10 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार भी प्राप्त होंगे। प्रयागराज में बड़े बड़े उद्योग खुलेंगे, इसकी घोषणा फरवरी-मार्च में होगी।बहुत बड़ी सफलता मिली है जो प्रयागराज के लिए बड़ी सौगात होगी।
मीडिया द्वारा पूछे अन्य प्रश्न विदेशियों का यूपी के प्रति कैसा नजरिया है तो  सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा नजरिया बदल गया है यूपी में निवेश करने की लाइन लगी है जो बहुत बड़ा निवेश होने जा रहा है। एक अन्य सवाल पर मीडिया ने प्रश्न किया कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कागज की मोमबत्ती पर छपी से उजाला नहीं आ सकता जिस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा अखिलेश यादव के यहां अंधेरा आ चुका है, अंधकार में रहते हैं, अंधकार सोचते हैं। वे मुख्यमंत्री रहे हैं उन्हें इस तरह नहीं सोचना चाहिए। प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए कार्य हुआ है।भाजपा के लिए नहीं हुआ है। उन्हें स्वागत करना चाहिए। प्रदेश में विश्वभर का एक बेहतर माहौल बनाने में उनको सहयोग करना चाहिए, क्योंकि विदेश में विपक्ष को भी सुनते हैं इस तरह के बोल से निवेश में रुकावट आती है। जो शोभा नहीं देता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें