माघ मेले की तैयारियों को जाँचने को की गई समीक्षा
माघ मेला 2022-23 को सकुशल एवं निर्विघ्न ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन मंडल आयुक्त ने संयुक्त रूप से ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
प्रयागराज में आने वाले ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के दृष्टिगत मंडल के अन्य 3 जनपदों के संबंधित अधिकारी तथा चित्रकूट, भदोही एवं मिर्जापुर के भी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अपर पुलिस महानिदेशक ने जीटी जवाहर चौराहे एवं हर्षवर्धन चौराहे पर लगने वाले ट्रैफिक पर विशेष ध्यान देने, विभिन्न जनपदों से आए अधिकारियों से उनके जनपद से आ रहे ट्रैफिक के डायवर्जन प्लान तथा ट्रैफिक संबंधित जानकारी साझा करते रहने तथा मेला क्षेत्र में बनाए जा रहे खोया पाया केंद्र पर बच्चों हेतु एक्सपर्ट की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने पुलिस कर्मियों का अच्छे ढंग से प्रशिक्षण कराते हुए विभिन्न स्थानों पर बनाए जा रहे हैं पार्किंग स्थलों का निरीक्षण संयुक्त रूप से कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मेला अवधि में सूबेदार गंज रेलवे स्टेशन से शटल बस सर्विस शुरू कर तीर्थ यात्रियों के आवागमन को और सुगम बनाने की अपील की। उन्होंने मेला क्षेत्र में अवैध दुकानों को ना लगने देने के भी निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने जल पुलिस के अधिकारियों को नावों पर लाइन मार्किंग करने के निर्देश दिए जिससे कि नावों के ओवरलोडिंग का आकंलन किया जा सके। उन्होंने सभी नाविकों को नाव चलाने से पहले सभी यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
माघ मेला 2022-23 को सकुशल एवं निर्विघ्न ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रेम प्रकाश तथा मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत ने आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में आयोजित बैठक में संयुक्त रूप से माघ मेले की ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। माघ मेले के दौरान प्रयागराज में विभिन्न जनपदों से होते हुए आने वाले ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के दृष्टिगत मंडल के अन्य 3 जनपदों के संबंधित अधिकारियों तथा चित्रकूट भदोही एवं मिर्जापुर के भी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने मेले संबंधित ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी विभिन्न अधिकारियों को देते हुए जीटी जवाहर चौराहे एवं हर्षवर्धन चौराहे पर लगने वाले ट्रैफिक पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए । उन्होंने अन्य जनपद से आए पुलिस अधिकारियों से उनके जनपद से आ रहे ट्रैफिक के डायवर्जन प्लान तथा ट्रैफिक संबंधित जानकारी साझा करते रहने की भी अपील की। उन्होंने मेला क्षेत्र में बनाए जा रहे खोया पाया केंद्र पर बच्चों हेतु एक्सपर्ट की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए।
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने माघ मेले हेतु लगाए जा रहे पुलिस कर्मियों का अच्छे ढंग से प्रशिक्षण कराते हुए विभिन्न स्थानों पर बनाए जा रहे हैं पार्किंग स्थलों का निरीक्षण संयुक्त रूप से कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मेला अवधि में सूबेदार गंज रेलवे स्टेशन से शटल बस सर्विस शुरू कर तीर्थ यात्रियों के आवागमन को और सुगम बनाने की अपील की। उन्होंने मेला क्षेत्र में अवैध दुकानों को ना लगने देने के भी निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने जल पुलिस के अधिकारियों को नावों पर लाइन मार्किंग करने के निर्देश दिए जिससे कि नावों के ओवरलोडिंग का आकंलन किया जा सके। उन्होंने सभी नाविकों को नाव चलाने से पहले सभी यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में यातायात डायवर्शन प्लेन की डिटेल साझा करते हुए यातायात संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मुख्य स्नान पर्वों पर कानपुर-फतेहपुर से प्रयागराज होकर वाराणसी एवं बिहार तक जाने वाले वाहन- फतेहपुर से मुडकर रायबरेली, प्रतापगढ, जौनपुर, चन्दौली होते हुए बिहार तक जायेंगे।कौशाम्बी से प्रयागराज होकर वाराणसी जाने वाले वाहन कोखराज से डायवर्ट होकर हण्डिया बाईपास होकर जायेंगे।
कानपुर से प्रयागराज होकर बांदा जाने वाले वाहन फतेहपुर में चौडगरा चौराहा से बिन्दकी, ललौली चिल्ला होते हुए बांदा तक जायेंगे तथा कानपुर से प्रयागराज होते हुए मिर्जापुर जाने वाले वाहन फतेहपुर में चौडगरा चौराहा से बिन्दकी, ललौची चिल्ला होकर बांदा से अतर्रा-चित्रकूट से सतना या चित्रकूट से शंकरगढ-जसरा-नारीबारी-मनिगवां से हनुमना, लालगंज होकर मिर्जापुर जायेंगे।
कानपुर से प्रयागराज होकर रीवां जाने वाले वाहन-फतेहपुर में चौडगरा चौराहा से बिन्दकी, ललौली चिल्ला होकर बांदा से अतर्रा-चित्रकूट से सतना-रीवां जायेंगे। इनका वापसी मार्ग यही है।रीवां से प्रयागराज होकर वाराणसी जाने वाले वाहन-मनिगवां से हनुमना होते हुए मिर्जापुर वाराणसी जायेंगेे। इनका वापसी मार्ग भी यही है।
रीवां से प्रयागराज होकर लखनऊ जाने वाले वाहन-रीवां से सतना-चित्रकूट या नारीबारी से बायं मुडकर शंकरगढ, मऊ, कर्वी, बांदा से चिल्ला पुल पार कर बिन्दकी, फतेहपुर, रायबरेली से लखनऊ जायेगे। यही वापस मार्ग रहेगा। रायबरेली से प्रयागराज होकर वाराणसी जाने वाले वाहन-रायबरेली से लालगंज, भोपियामऊ, जौनपुर होते हुए वाराणसी जायेंगे। यही वापसी मार्ग रहेगा।
प्रतापगढ से प्रयागराज होकर जाने वाले वाहन-भारी कामर्शियल वाहन भोपियामऊ चौराहा से जनपद प्रतापगढ डायवर्ट किया जाएगा।
इसी क्रम में मुख्य पर्वों पर जनपद सीमा के अंदर 10 नो एंट्री प्वाइंट्स बनाए जाएंगे । इनमें पुलिस चौकी बमरौली, सहसों चौराहा, अबूसा मोड़, सोरांव बाईपास, नवाबगंज बायपास, फाफामऊ, टीपी नगर तिराहा, रामपुर चौराहा, घूरपुर थाना गेट तथा नंबर 40 गुमटी रेलवे क्रॉसिंग शामिल है।
नो एंट्री पॉइंट की डिटेल साझा करते हुए यातायात संबंधित अधिकारियों ने बताया की रीवा मार्ग की ओर से आने वाले भारी कमर्शियल वाहनों/ ट्रकों को थाना घूरपुर, गौहनिया, मिर्जापुर से आने वाले भारी कमर्शियल वाहनों/ ट्रकों को रामपुर तिराहा थाना औद्योगिक क्षेत्र, वाराणसी मार्ग की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हबूसा तिराहा थाना सराय इनायत, जौनपुर से आने वाले भारी वाहनों को सहसों चौराहा थाना सराय इनायत, प्रतापगढ़ से आने वाले भारी वाहनों को सोरांव बाईपास थाना सोरांव तथा लखनऊ मार्ग की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नवाबगंज बाईपास थाना नवाबगंज से प्रतिबंधित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त प्रमुख पर्वो पर श्रद्धालुओं के आवागमन मार्गों पर यातायात पुलिस लाइन कमिश्नरेट प्रयागराज से लगभग 450 पुलिसकर्मी 160 चिन्हित प्रमुख चौराहों/ तिराहो/नो एंट्री प्वाइंट पर लगाए जाएंगे तथा यातायात पुलिस लाइन माघ मेला से लगभग 458 पुलिसकर्मी 63 चिन्हित प्रमुख चौराहों/ तिराहो/नो एंट्री प्वाइंट पर लगाए जाएंगे।