Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की 161 जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम

 

भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की 161 जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम

रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री

प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 25-12-2022 को भारतीय भवन पुस्तकालय , प्रयागराज में सायंकाल 3 बजे से महामना मदन मोहन
मालवीय की 161 वीं जयन्ती का कार्यकम आयोजित किया गया है। कार्यकम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के
रूप में रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय कुल सचिव दीप्ति मिश्रा और सेवा निवृत्त न्यायमूर्ति
गिरिधर मालवीय, अध्यक्ष, अखिल भारतीय मालवीय सभा प्रयाग द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम के में महामना मदन मोहन मालवीय के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये उनके द्वारा किये गये मानव समाज के
उत्थान के लिए किये गये सराहनीय प्रयासों पर प्रकाश डाला जायेगा,इस अवसर पर सभी से अखिल भारतीय सभा ने  अनुरोध किया है कि मालवीय समिति के पदाधिकारीगण,
प्रबुद्धजन, विद्वान, छात्रगण व जागरूक नागरिकगण अधिक से अधिक संख्या में दिनांक
25-12-2022 को सायंकाल 03.30 बजे भारती भवन पुस्तकालय प्रयागराज में उपस्थित होकर महामना के 161वें जयन्ती समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यकम को भव्य बनाने तथा समिति का उत्साहवर्धन करने का कष्ट
करें।इसके साथ ही हिन्दू हॉस्टल चौराहे पर माल्यार्पण,सेवा समिति विद्या मंदिर,हरदेव गुरु पाठशाला, हिंदी साहित्य सम्मेलन,इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जयंती कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *