भारत रत्न महामना और वाजपेयी के जन्मदिन पर सुंदर कांड का किया गया आयोजन
भारत रत्न युगपुरुष और सुशासन के प्रतीक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सुंदरकांड और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न
आज दिनांक 25 /12/ 2022 को हनुमान मंदिर राजापुर प्रयागराज में अविनाश दुबे, भाजपा नेता के नेतृत्व में भव्य सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदू समाज को जागृत करने और अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया सुंदरकांड पाठ के बाद श्री हनुमान जी महाराज से सामूहिक प्रार्थना की गई। इस कार्यक्रम का संचालन संदीप मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के योगदान को याद करते हुए उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को भी उनकी जयंती पर याद किया गया। इस अवसर पर भाजपा काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेशचंद्र गुप्ता , भाजपा नीति शोध विभाग के संयोजक पूर्व छात्र नेता डॉक्टर राजेश सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सनातन संस्कृति की रक्षा व भारत माता के गौरव को बढ़ाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में विजय मिश्रा ,डॉ प्रशांत पांडे, अजय मिश्रा , रामकृष्ण द्विवेदी, अभय श्रीवास्तव, शिवम मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव,सनी श्रीवास्तव, मंदिर पुजारी कृष्णकांत पांडे ,हेमू द्विवेदी ,शिवम पांडे ज्वाला सिंह, अभिषेक सिंह ,अनीश भरत मिश्रा रोशन आकाश व हंजाला इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।