Monday, December 23Ujala LIve News
Shadow

बरामार पुलिस चौकी हुआ मंत्रोच्चारण के बीच शुभारंभ

Ujala Live

बरामार पुलिस चौकी हुआ मंत्रोच्चारण के बीच शुभारंभ

रिपोर्ट:विनीत सेठी

नैनी। प्रयागराज जिले के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित रविवार को बरामार पुलिस चौकी का मंत्रोउच्चारण के बीच शुभारंभ किया गया।
बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामीण क्षेत्र रेलवे लाइन के उस पार है। आए दिन रेलवे का फाटक बंद होने की वजह से फरियादियों घंटों इंतजार करना पड़ता था। साथ ही पुलिसकर्मियों को किसी भी अप्रिय घटना निपटने व गस्त में जाने के लिए काफी कड़ी मशक्कत करना पड़ता था। मसिका रेलवे क्रॉसिंग से रेलवे की आवाजाही बनी रहती है। इसकी वजह से रेलवे फाटक काफी देर तक बंद हो जाते थे। जिससे फरियादियों के साथ ही पुलिसकर्मियों को भी कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। फरियादियों की समस्याओं और पुलिसकर्मी सही समय पर गस्त पर पहुंच सके, इसको देखते हुए औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी संजीव कुमार चौबे ने रेलवे लाइन के उस पार बरामार ग्राम सभा में पुलिस चौकी का निर्माण लोगों के सहयोग से कराया। रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा पाठ किया गया और एसीपी अजीत सिंह चौहान ने रिबन काटकर पुलिस चौकी का विधिवत शुभारंभ किया। गौरतलब हो कि बरामार पुलिस चौकी के निर्माण होने से औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित रेलवे लाइन की उस पार लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों और एक दर्जन से अधिक कस्बा के लोगों को पुलिस चौकी से हर प्रकार की मदद मुहैया हो पाएगी। पुलिस चौकी के निर्माण होने से ग्रामीणों में भी हर्ष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें