अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा भीषण ठंड में कंबल और दैनिक उपयोग की वस्तुओं का वितरण किया गया
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला प्रयागराज के छोटे-छोटे बाजार, कस्बा, जिले के अंतिम सीमा तक आने वाले सभी छोटे बड़े बाजारों मैं सदस्यता अभियान चलाकर, संगठन से जोड़ने का प्रयास किया गया । इसी क्रम में 25 दिसंबर को गंगा पार क्षेत्र के बहरिया, सिकंदरा एवं जोशी के झूसी के बाजारों के व्यापारियों को एकजुट करने के लिए, जिला अध्यक्ष लालू मित्तल गंगा पार अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी के नेतृत्व जिले के पदाधिकारियों की टीम के साथ भ्रमण किया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की स्थापना, उद्देश्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री संदीप बंसल के संदेश को प्रत्येक व्यापारियों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया ।
12 दिसंबर समर्पण दिवस की स्मृति में व्यापार मंडल एवं दिलीप केसरवानी के द्वारा संयुक्त रूप से गरीबों को कंबल एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं का जैसे नहाने का साबुन, तेल ,मंजन ,सेनेटरी नैपकिन ,टोर्च, बाल्टी ,मग्गा, दवाइयां, मोमबत्ती, माचिस का भी वितरण किया गया।। बहरिया क्षेत्र में जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने मंच से व्यापारियों एवं लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल केवल व्यापार ही नहीं करता है अपने सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वाहन भी करता है किसी भी आपदा जैसे कोरोना, बाढ़ सूखा, महामारी के समय बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी करता है कुंभ के समय भंडारा चलाकर भूखों को भोजन ,चिकित्सा कैंप, दवाइयों का वितरण मैं सदैव व्यापार मंडल ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है! क्षेत्र के लोगों द्वारा अपनी शिकायत ,समस्या बताने पर लालू मित्तल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,किसी भी व्यापारी का अधिकारियों एवं गुंडा माफिया, पुलिस द्वारा शोषण उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। गंगा पार अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी ने गंगा पार क्षेत्र में बाजारों का भ्रमण करके सदस्यता अभियान की आवश्यकता और एकजुटता पर बल दिया! सिकंदरा बाजार के प्रभारी लालचंद ने पिछले दिनों हुए जीएसटी विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही पर नाराजगी जताते हुए व्यापारी एकता तो अति आवश्यक बताया। रवि शर्मा ने क्षेत्र के ग्रामीण वंचितों को अगली बार पर्याप्त मात्रा में कंबल और राहत सामग्री देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में भारी संख्या में व्यापारी, ग्रामीण , विशेष शुरू वृद्धा महिलाएं ,जिसमें मुख्य रुप से विशाल अरोड़ा भरत जी अग्रवाल, गोकुल केसरवानी प्रेम प्रकाश केसरवानी, रामप्रकाश केसरवानी, अजय कुमार केसरवानी, आनंद कुमार ,शैलेश गुप्ता ,शिव बाबू ,दीनबंधु ,श्याम बहादुर जयसवाल ,प्रेमचंद्र गुप्ता, रामजी केसरी फूलपुर ,फूलचंद पूर्व प्रधान बहरिया ,विंध्यवासिनी गुप्ता, दिलीप केसरवानी उपस्थित रहे।