Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

क्रिप्टो करेंसी बदलने और कबूतर बाजी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा

Ujala Live

क्रिप्टो करेंसी बदलने और कबूतर बाजी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा

रिपोर्ट:विनीत सेठी

थाना जार्जटाउन पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से विभिन्न खातों में प्राप्त करोड़ों रुपयों को क्रिप्टो करेंसी में बदलकर हेराफेरी कर दुबई भेजने
बाला 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार. आयुक्त प्रयागराज व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में अपना एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर, अपर पुलिस उपायुक्त असा सहायक पुलिस आयुक्त शिवकुटी व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के वनिक्षण में थानाध्यक्ष जार्जटाउन परिन्द्र सिंह व साइबर सेल प्रभारी उ0नि0 विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में थाना बार्जटाउन व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से विभिन्न खातों में प्राप्त करोड़ों रूपयों को क्रिप्टो करेंसी में बदलकर एक बॉलेट से दूसरे बॉलेट में ट्रान्सफर कर व जाली आधार कार्ड तैयार कर अपनी पहचान छिपाते हुए क्रिप्टो करेंसी को दुबई में रहने वाले अपने साथी जय द्वारा बताये गये

वॉलेट एड्रेस पर ट्रान्सफर करने वाले शातिर अभियुक्त कृष्णा अवतार सिंह पुत्र अनिरूद्ध सिंह निवासी मदरा भगनपुर,

मेजा खास थाना मेजा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 एप्पल मैक बुक, 05 मोबाइल फोन, 01 कूटरचित आधार कार्ड व 2600 रूपये/- नकद बरामद किये गये।

उक्त बरामदगी / गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना जार्जटाउन में मु०म०सं०- 01/2023 धारा- 419, 420,466,467,468,470,471, 120B भादंवि0 पंजीकृत किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

सातिर करने का तरीका (MODUS OPERANDI)- पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा अवतार सिंह द्वारा बताया गया कि उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से जय नाम के एक व्यक्ति से हुयी, जो कि दुबई में रहता है।

जय द्वारा बताये गये तरीके के अनुसार कृष्णर अवतार सिंह प्रयागराज व आस पास के निवासियों से किसी बहाने से उनके विभिन्न बैंक खातों के करेन्ट एकाउन्ट व ऑनलाइन यूजर ID व पासवर्ड लेकर जय को भेज देता था। जय द्वारा ऑनलाइन गेमिंग का पैसा बताकर उन खातों में करोड़ों रूपये भेजे जाते थे,

जिसके लिए कृष्णा अवतार सिंह को एक निश्चित कमीशन दिया जाता था। इन गेमिंग ऐप्स द्वारा RBI की पेमेन्ट एग्रीग्रेटर्स एण्ड पेमेन्ट गेटवेज की गाइड लाइन का पालन नहीं किया जाता है।

कृष्णा अवतार सिंह द्वारा उन खाता धारकों को कमीशन का एक हिस्सा भेज दिया जाता था इसके बाद शेष बचे उन रुपयों को “बाइनेन्स (BINANCE) ऐप के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में बदलकर जय द्वारा बताये गये वॉलेट एड्रेस पर ट्रान्सफर कर दिया जाता था।

कृष्णा अवतार सिंह द्वारा बताया गया कि वह अपनी वास्तविक पहचान छिपाने के लिए आधार कार्ड में हेराफेरी करके अपने लाभ के लिये इस्तेमाल किया करता पूछताछ के क्रम में बताया कि पिछले 10 दिनों में अभियुक्त ने बाइनेन्स ऐप के द्वारा लगभग 3,74,83, 127 रूपये/- (03 करोड़ 74 लाख 83 हजार 127 रुपये) को क्रिप्टो करेंसी में बदलकर जय द्वारा बताये गये वालेट एड्रेस पर ट्रान्सफर किया गया है।

जांच में कृष्णा अवतार सिंह द्वारा कर का भुगतान किये बिना बड़ी मात्रा में धनराशि का लेन-देन करना पाया गया है,जिसके किसी वैध स्रोत का अब तक पता नहीं चला है।अग्रिम छानवीन व विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें