शिक्षक एमएलसी चुनाव में भारी बहुमत से जीतेगी सपा, बनाई गई रणनीति
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय इलाहाबाद में सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री योगेश चंद्र यादव जी की अध्यक्षता में इलाहाबाद झाँसी खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई . जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने इलाहाबाद झाँसी खंड शिक्षक स्नातक क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों की जिम्मेदारी विधानसभा एवं ब्लॉक के सभी पदाधिकारियों को सौंपते हुए कहा की समाजवादी पार्टी इलाहाबाद झाँसी खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी और सपा प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह पटेल को भारी बहुमत से जीत हासिल होगी . वहीँ एमएलसी डॉ मान सिंह ने कहा की शिक्षक भाजपा की दमनकारी नीतियों से परेशान हैं और अब हर छोटे बड़े चुनाव में शिक्षक समाजवादी पार्टी के पक्ष में पूरी मजबूती से खड़े हैं . इस दौरान विधायक संदीप पटेल, विधायक गीता पासी, अंसार अहमद , हीरा मनी पटेल, राधेश्याम पटेल , राम मिलन यादव , अरविंद मिश्रा, नसरुद्दीन राईन , हरिओम साहू , अमर सिंह यादव, श्याम सिंह बच्चा, शकील इस्माइल, रमाकांत विश्वकर्मा, भागीरथी बिन्द , ओम प्रकाश मौर्य , डॉ प्रेमचन्द्र मौर्य , राजवन पटेल , राजू पासी, आशुतोष तिवारी, जगदीश , त्रिभुवन नाथ, मनोज यादव , राम चन्द्र कल्लू , राहुल पासी, प्रमोद पटेल, रंगी लाल, कमलेश पाल, ओम प्रकाश यादव, धारा भारतीय , बलवीर सिंह पटेल, राजू पाल , मुलायम यादव, पप्पू मिश्रा, लालू , महेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.