उच्च शिक्षा निदेशालय को प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट किए जाने का प्रयागराज व्यापार मंडल ने किया विरोध
उच्च शिक्षा निदेशालय को प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट किए जाने का प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने किया विरोध,संयुक्त संघर्ष समिति बनाए जाने का आह्वाहन :मुसाब खान / अमन केसरवानी, प्रयागराज व्यापार मंडल के चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला कार्यलय सिविल लाइंस में संपन्न हुई बैठक में बोलते हुवे जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी कहा की जिस तरह से सभी कार्यालय प्रयागराज से अन्यत्र शिफ्ट किए जा रहे उससे यहां के व्यापार पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने कहा की फैक्ट्री पहिले से प्रयागराज में नही है सिर्फ संगम हाईकोर्ट और जो विभाग है उससे ही प्रयागराज में यात्री आते जिनसे यहां बड़े मात्रा में कारोबार आता है अगर सभी विभाग यहां से चले जाएंगे तो व्यापार पर विपरीत असर पड़ेगा। प्रयागराज व्यापार मंडल की कोर कमेटी कमेटी के सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा की प्रयागराज के व्यापार को बचाने के लिए किसी भीं प्रकार के संघर्ष की जरूरत होगी तो संगठन से जुड़ा प्रत्येक साथी संघर्ष करने को तैयार है युवा महानगर अध्यक्ष मुसाब खान/महामंत्री अमन केसरवानी ने प्रयागराज के रोजगार को बचाने और बढ़ाने के लिए एक संयुक्त संघर्ष कमेटी बनाने का आह्वाहन किया जिस पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान किया। आज की बैठक में प्रमुख रूप जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी,सलहकारा आनद जी टंडन,संरक्षक राम जी केसरवानी,कृष्ण मोहन गुप्ता,अखिलेश मिश्रा,प्रशांत पांडे,अन्नु केसरवानी,सुभम केसरवानी ,लाली सरदार,बृजेश चौरसिया,बबलु जारी,अरविंद केसरवानी,रंजीत केसरवानी ,सुशील शुक्ला,रोशनी अग्रवाल,जूही श्रीवास्तव, स्वारीका भरद्वाज,आदि व्यापारी उपस्थित रहे