श्री राम कथा के लिए अध्यक्ष नीरज जैसवाल के आवास पर हुई विशेष बैठक

नीरज जायसवाल, अध्यक्ष *अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल तथा प्रयागराज रॉयल्स क्लब के आवास पर श्रीराम कथा से सम्बंधित कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हेतु श्री राम कथा कार्यसमिति की सामूहिक बैठक आहूत की गई जिसमें श्रीराम कथा व्यास श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर एवं परिब्राजकाचार्य स्वामी डॉ. उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज की अध्यक्षता में विस्तार से श्री राम कथा कार्यक्रम पर चर्चा हुई । इस बैठक में ऑल इंडिया मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के विपिन गुप्ता जी सहित सहयोगी संस्था *भारत विकास परिषद के अन्य पदाधिकारी गण*, भी उपस्थित रहे।
चर्चा में मुख्य विषय श्री राम कथा कलश यात्रा *मनसा देवी मंदिर धोबी घाट चौराहा, पीडी टंडन रोड* से दोपहर 12:00 कलश यात्रा प्रारंभ होकर कथा स्थल सारस्वत पैलेस पर प्रस्थान होगी । तत्पश्चात राम कथा 08 जनवरी से 14 जनवरी तक नित्य 02 बजे से 05 बजे तक सम्पन्न होगी। एवं दिनांक 14 जनवरी को सायं 5 बजे प्रख्यात भजन गाइका स्वाति निरखी वा प्रोफेसर ओम पाल निडर जी का काव्य पाठ का आयोजन है
इस सामूहिक बैठक में शामिल होने वाले में प्रमुख देव नंद त्रिपाठी , श्जगदम्बा प्रसाद शर्मा,पंकज जायसवाल,आशुतोष सिंह अनिल गुप्ता जेएस विरदी पवन श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह एडवोकेट, गुरुपुरोहित पण्डित अजय मिश्रा ज्योतिषाचार्य, रोहित शर्मा आदि शामिल थे।
