माघ मेले में तीसरे वर्ष भी चलाया जा रहा है भंडारा
कल्पवासियों व श्रद्धालुओं के लिए महावीर मार्ग संगम क्षेत्र में पंडित रोहित शर्मा द्वारा लगातार तीसरे वर्ष चलाया जा रहा सामूहिक भण्डारा,तीर्थ पुरोहित पंडित रोहित शर्मा द्वारा इस वर्ष भी लगातार तीन वर्षो जारी भण्डारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु व कल्पवासियों को दिन में भोजन और सांय को चाय वितरित कर समाज सेवा के उद्देश्य को चरितार्थ किया जा रहा है।छोटू महाराज के नाम से विख्यात पंडित रोहित शर्मा और उनके शिष्य इस पुनीत कार्य में सहयोग को हमेशा तत्पर रहते हैं।छोटू महाराज ने बताया की संगम क्षेत्र के महावीर मार्ग तीर्थ पुरोहित चौराहा स्थित शिविर में प्रतिदिन लगभग चार से पांच हजार कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को पंक्ति बद्ध कर भोजन उपलब्ध कराया जाता उन्होंने यह भी बताया की अभी तक सिर्फ माघ मेले तक ही भण्डारा चलता रहा है लेकिन आगे यह योजना है की भण्डारे को साल के तीन सौ पैंसठ दिनों तक अनवरत जारी रखा जाए।यह भी बताया की उनका उद्देश्य है की देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालु और कल्पवासियों को हमारे शिविर से बिना भोजन के न लौटना पड़े। हरीद्वार में भी भण्डारे का आयोजन करने वाले तीर्थ पुरोहित पंडित रोहित शर्मा का कहना है की वह श्रद्धालुओं की सेवा निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं इसका उद्देश्य अपनी अंतरात्मा को संतुष्ट करना मात्र है बाक़ी भगवान की कृपा से हमारे सहयोगी हर क़दम पर हमारे साथ समाज की सेवा में लगे हैं।कहा हमारे शिविर में धर्म के बंधन से मुक्त हर वह व्यक्ति आ सकता है जो वास्तव में मानव हो। हमारे द्वार सभी पंथ सम्प्रदाय और सभी धर्मावलंबी के लिए खुले हैं।भण्डारे के आयोजन को संचालित कराने में शशांक पाठक ,गोपाल पाठक ,सुधान्शू पाण्डेय ,मयंक द्वबे ,अनन्त पाण्डेय ,सुधीर कुमार ,विवेक शर्मा आदि का सहयोग प्राप्त होता रहता है।