Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

सादा जीवन उच्च विचार छुनंन गुरु की पहचान रही -गणेश केसरवानी

Ujala Live

सादा जीवन उच्च विचार छुनंन गुरु की पहचान रही -गणेश केसरवानी

रिपोर्ट:अचार्य श्री कांत शास्त्री

10 जनवरी प्रयागराज, स्‍व० कल्‍यान चन्‍द्र मोहिले उफऀ छुन्नन_गुरु जी की 123 वीं जयंती पर चौक धंटाधर स्‍थित उनकी मूतिऀ पर माल्‍यापऀण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि छुन्‍नन गुरू की पहचान सादा जीवन उच्च विचार की रही और वे प्रयागराज के सच्चे नेता रहे और उन्होंने दल की सीमा से ऊपर उठकर लोगों की सेवा की और समाज को एक आदर्श राजनीति के लिए मार्गदर्शन दिया।

इस दौरान गुरु की पहचान के बारे में अमर वैश्य ने बताया कि छुन्नन गुरु के बारे में कहा जाता है कि छुन्नन गुरु की क्या पहचान हांथ में डंडा मुह में पान,छुन्नन गुरु हर किसी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से रामजी केसरवानी ,विजय वैश्य, कमलेश कुमार, राजेश केसरवानी,अमर वैश्य मुन्ना भैया, सुशांत केसरवानी, दिनेश विश्वकर्मा,राजू वर्मा, विशाल पाठक, सुनीता चोपड़ा ,मधुसूदन निषाद, राजेश पांडे गौरी ,शंकर वर्मा ,नवनीत केसरवानी, धीरज केसरवानी सुमित वैश्य आदि सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें