ट्रेन में एक बार फिर गूंजी किलकारी रेलवे चिकित्सक एवं टीम ने सुनिश्चित कराया सुरक्षित प्रसव
दिनांक 10.01.2023 को गाड़ी संख्या 22613 में प्रयागराज तक की यात्रा कर रही श्रीमती शिव दुलारी पत्नी अमित कुमार आयु 20 वर्ष को अचानक प्रसव पीड़ा हुई जिसकी सूचना प्रयागराज स्थित रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष को दी और तत्काल ही रेलवे चिकित्सक को स्टेशन आने के लिए सूचना दी गई। उक्त गाड़ी के प्लेटफॉर्म नंबर 08 पर समय 23:09 बजे आने पर डॉ आशीष अग्रवाल ने श्रीमती शिव दुलारी को अटेंड किया और अपनी चिकित्सीय टीम के साथ प्रसव प्रक्रिया को पूर्ण कराया और डा. आशीष ने बताया कि माँ और नवजात बच्चा (लड़का ) पूर्णतः स्वस्थ हैं और प्रथम दृष्टया किसी भी प्रकार की कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं दिख रही है , बच्चे का वजन लगभग 2.5 किलोग्राम है। Dr. आशीष अग्रवाल द्वारा चेक कर, मां और बच्चा दोनो को स्वस्थ घोषित किया तथा दोनो को परिवार जनों को सुपुर्द किया |
इस दौरान डॉ.आशीष अग्रवाल के साथ टीम में महिला अटेंडेंट साक्षी,आया पुष्पा , उप निरीक्षक रितु हमराह मेरी सहेली अभियान ड्यूटी में तैनात लेडी कांस्टेबल प्रेमकुमारी व निशा यादव उपस्थित रहीं |