Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य-डायट, प्रयागराज के निर्देशन में डायट, प्रयागराज में कला एवं क्राफ्ट कार्यशाला संपन्न 

उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य-डायट, प्रयागराज के निर्देशन में डायट, प्रयागराज में कला एवं क्राफ्ट कार्यशाला संपन्न 

उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य-डायट, प्रयागराज राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में एवं प्रवक्ता(कला) डायट, प्रयागराज निधि मिश्रा के संयोजन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान- प्रयागराज में कला एवं क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्री हृदय राम आजाद उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य-डायट, प्रतापगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि श्री शिव लाल अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) एवं श्री आर०एन० विश्वकर्मा उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) प्रयागराज रहे। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य श्री राजेंद्र प्रताप द्वारा पुष्पगुच्छ देकर एवं अपने उद्बोधन से किया गया। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य प्रतापगढ़ श्री हृदय राम आजाद जी द्वारा उद्बोधन के दौरान स्वरचित कविता का वाचन किया गया, जिससे प्रशिक्षुओं में एक अलग उत्साह का संचार हुआ। कार्यशाला में सभी प्रशिक्षुओं द्वारा कला एवं क्राफ्ट से संबंधित कबाड़ से जुगाड़ पर आधारित दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली रोजपरक वस्तुओं का निर्माण किया गया। प्रशिक्षुओं की सृजनात्मकता एवं उत्साह की अतिथियों ने भूरि- भूरि प्रशंसा की, साथ ही साथ प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन की भी किये। इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता- श्री शिव नारायण सिंह, श्री आलोक तिवारी, श्रीमती ममता यादव एवं प्रवक्ता सुरभि सिंह, वर्तिका कुशवाहा, अमित सिंह, पंकज यादव, अब्दुल मोहयी, डॉ० राजेश पांडेय, वीरभद्र प्रताप, कुलभूषण मौर्य एवं डीएनएस स्टाफ घनश्याम सिंह, रोशन लाल शर्मा, गगन चंद्र गौतम, प्रधान सहायक अनिल पांडेय, प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा समेत समस्त प्रशिक्षु 2022- 24 सत्र उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन श्री संजय यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *