देश के अंदर शास्त्री के मृत्यु पर आज भी रहस्य बना है,इतिहास का आखरी पन्ना सच लिखा जाए-सिद्धार्थ नाथ सिंह

रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री
शास्त्री जी पर बनी ताशकंद फाइल फिल्म जिसने न देखी है वे अवश्य देखें
प्रयागराज 11 जनवरी,2023।शास्त्री जी का आचरण, कर्तव्य और परिश्रम देश की भावी पीढ़ी के लिए एक प्रेरणादायी मिशाल है यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मेडिकल कालेज चौराहे पर स्थित पुण्यतिथि के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के दौरान कहीं।
श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संबोधित करते हुए कहा 1964 में मेरे नाना ने जमुनापार प्रयागराज की धरती से जय जवान जय किसान का नारा दिया था जितनी सार्थकता आज है,उतना ही उस समय भी था। सादा जीवन-उच्च विचार को चरितार्थ करने वाले सहजता एवं सादगी के पर्याय,देश के पूर्व प्रधानमंत्री,मेरे नाना स्व० लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन करते हुए प्रणाम करता हूँ। मेरे नाना के जीवन से जुड़े ताशकंद फाइल फिल्म जिसने न देखी हो वे जरूर अवश्य देखें। देश के अंदर अभी भी शास्त्री के मृत्यु के ऊपर रहस्य बना है। मेरा परिवार चाहता है कि उनके इतिहास के रहस्य का आखिरी पन्ना सच लिखा जाए।ताकि भारत की जनता को भी सच पता चलें। यही सच्ची पुष्पांजलि के साथ श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर पूर्व महापौर चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह, चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह आदि ने पुण्यतिथि पर विचार व्यक्त कर पुष्पांजलि अर्पित किया।
