अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस पर कवि-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा को मिला ‘हिंदी सेवी सम्मान-2023
कवि-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा को कविता के लिए विश्व हिंदी दिवस पर ‘अवध साहित्य सम्मान 2023’ से नवाजा गया,
तीस वर्षों से निरंतर मातृभाषा हिंदी में अपनी कविताओं से देश की सेवा कर रहे प्रसिद्ध * रोटी * कविता ग्रंथ के रचनाकार प्रयागराज के वरिष्ठ कलाकार एवं कवि रवीन्द्र कुशवाहा को उनकी कविताओं के लिए भारत के दो प्रख्यात पत्रिकाओं दी ग्राम टुडे एवं अनिल अभिव्यक्ति धामपुर बिजनौर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में दी ग्राम टुडे के ओजस्वी संपादक श्री शिवेश्वरदत्त पांडेय एवं पत्रिका अनिल अभिव्यक्ति के तेजस्वी संपादक डॉ अनिल शर्मा ‘अनिल’ की जूरी ने प्रख्यात कलाकार एवं कवि रवीद्र कुशवाहा को साहित्य के इस सम्मानित अवार्ड ‘हिंदी सेवी सम्मान 2023’ से नवाजा है तथा शांति फाउंडेशन गोंडा एवं स्वदेश संस्थान भारत अयोध्या के संयुक्त सम्मान समारोह में शांति फाउंडेशन गोंडा की अध्यक्ष श्रीमती पिंकी देवी ने एवं स्वदेश संस्थान के निदेशक एस. बी. सागर प्रजापति ने रवीन्द्र कुशवाहा की कविताओं को समसामयिक एवं उत्कृष्ट श्रेणी में रखते हुए ‘अवध साहित्य सम्मान-2023’ से सम्मानित किया है इतने महत्वपूर्ण संस्थानों जो देश की सेवा में लगे हैं द्वारा इतना प्यार व सम्मान दिए जाने से अभिभूत रवीन्द्र कुशवाहा ने सभी निदेशकों / पदाधिकारियों व जूरी को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।