Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

मकर संक्रांति के पर्व पर सिविल लाइन्स साइड से प्रयागराज जंक्शन पर प्रवेश निषेध रहेगा

Ujala Live

मकर संक्रांति के पर्व पर सिविल लाइन्स साइड से प्रयागराज जंक्शन पर प्रवेश निषेध रहेगा

रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि मकर संक्रांति के पर्व पर *दिनांक 13.01.23 को दोपहर 12:00 बजे से दिनांक 16.01.23 को दोपहर 12:00 बजे तक* प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस की ओर से प्रवेश निषेध रहेगा | इस दौरान सिटी साइड की ओर से आगमन और सिविल लाइंस साइड की ओर से निकास की व्यवस्था लागू रहेगी। मेले में आने वाले श्रद्धालओं को सूचित किया जाता है कि,मेले के दौरान प्रमुख स्नान पर्वों पर जिन यात्रियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जैसे मेजा रोड ,मांडा रोड, विंध्याचल,मिर्जापुर ,चुनार, आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री, नैनी अथवा छिवकी स्टेशन से , जिन यात्रियों को कानपुर की ओर जैसे भरवारी, सिराथू ,खागा, फतेहपुर, एवं कानपुर आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री प्रयागराज जंक्शन से, जिन यात्रियों को मानिकपुर की ओर जैसे शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, जैतवार, सतना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, रेलवे स्टेशन झांसी आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री नैनी अथवा छिवकी स्टेशन से, जिन यात्रियों को लखनऊ की ओर जैसे अमेठी, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री प्रयाग अथवा फाफामऊ स्टेशन से, जिन यात्रियों को अयोध्या की ओर जैसे फैजाबाद, अयोध्या, जौनपुर, आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री प्रयाग अथवा फाफामऊ स्टेशन से, जिन यात्रियों को वाराणसी की ओर जैसे रामनाथपुर, माधव सिंह, भदोही, ज्ञानपुर रोड, मंडुआडीह (बनारस ), वाराणसी कैंट , भटनी, गोरखपुर, आदि स्टेशनों की यात्रा करनी हो वह यात्री रामबाग़ अथवा झूसी स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेनों के द्वारा अपने गंतव्य स्थल की ओर प्रस्थान कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें