Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

समरसता सम्मान से सम्मानित किए गए के, के, पांडे, अजय मोहन, एवं श्याम जी शुक्ला

समरसता सम्मान से सम्मानित किए गए के, के, पांडे, अजय मोहन, एवं श्याम जी शुक्ला


युवा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुई,संस्कृति शुक्ला, अनुकृति श्रीवास्तव, एवं कौशल शुक्ला।
अखिल भारतीय साहित्यक सामाजिक,सांस्कृतिक संस्था
हंसवाहिनी के तत्वाधान में कालिंदीपुरम ,प्रयागराज के अमितागंन में विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन आयोजित हुआ।
विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष गणेश केसरवानी जी सम्मिलित हुए ,उन्होंने विवेकानंद जी के विचारों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की धारा को अविरल गति से प्रवाहित करने में स्वामी विवेकानंद का योगदान अप्रतिम था, युवा पीढ़ी और आज के समाज को उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए ।
बाल प्रतिभा अनुकृति श्रीवास्तव ने विवेकानंद जी के जीवन परिचय को बखूबी प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विचार गोष्ठी में कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवियत्री प्रीता वाजपेयी ने किया।
संस्था अध्यक्ष प्रख्यात गायक विष्णु कांत चौबे, विष्णु राजा जी ने पलामू झारखंड से वर्चुअल रूप से जुड़कर हुए, उन्होंने कहा कि आज के जीवन की प्रासंगिकता स्वामी विवेकानंद के आदर्शों मे ही विद्यमान है, उनके आदर्शों पर चलकर ही सनातन धर्म और लोकतंत्र की रक्षा संभव है।
हंसवाहिनी संस्था निरंतरता के साथ उनके विचारों को कार्यों में परिणित कर लोगों के बीच उपस्थित होती रहेगी।
संस्था महासचिव प्रख्यात गीतकार शैलेंद्र मधुर जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन से आज के मूलभूत विचार और नैतिक मूल्यों को बल मिलता है उनके आदर्शों पर चलने से हम जीवन को उत्कृष्ट जीवन बना सकते हैं।
उन्होंने कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करते हुए अपनी रचना प्रस्तुत की तो लोग वाह-वाह करने पर मजबूर हो गए।
यह सबक सबको हमेशा याद होना चाहिए ,
मील का पत्थर नहीं बुनियाद होना चाहिए
विचार गोष्ठियों कवि सम्मेलन का संचालन कर रही प्रख्यात उद्घोषिका कवियत्री संस्था सचिव आभा श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जब गीतों की प्रस्तुति की तो लोग मंत्रमुग्ध हआ गये।
समय की ये जरूरत है उबलता छ न्द बन जाओ,
समय का गीत तुम ही हो समय का द्वंद बन जाओ
ये दुनिया हो रही बर्बाद भारत एक आशा है,
उठो जागो जवानों तुम विवेकानंद बन जाओ।
अध्यक्षता कर रही प्रख्यात कवियत्री प्रीता बाजपेई जी ने विचार व्यक्त करते हुए अपनी गजलों से लोगों का दिल जीत लिया।
समय अब आ गया सुन लो यहां प्रह्लाद बनने का, मुसीबत में सपूतों की बड़ी तादाद बनने का,
यही तो वक्त है बिस्मिल भगत आजाद बनने का ।
कवि सम्मेलन में योगेंद्र कुमार मिश्र, अमित जौनपुरी, शंभू नाथ श्रीवास्तव सहित अन्य रचनाकरों काव्य पाठ कर श्रोताओं को अहलादित किया।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी
के के पांडे, श्याम जी शुक्ला, एवं अजय मोहन श्रीवास्तव जी को
समरसता सम्मान से सम्मानित किया गया।
मेधावी प्रतिभा संस्कृति शुक्ला, अनुकृति श्रीवास्तव ,कौशल शुक्ला को युवा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिजेश मिश्रा, राजू पाठक, अनीता श्रीवास्तव, अमिता पांडे, श्रीमतीसंजना शुक्ला, प्रशांत श्रीवास्तव, अनिल यादव ,सुश्री साक्षी यादव, प्रमुख लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *