Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

सुनहरे मौसम के मध्य लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, कल उदया तिथि होने के कारण स्नान अनवरत जारी

Ujala Live

सुनहरे मौसम के मध्य लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, कल उदया तिथि होने के कारण स्नान अनवरत जारी


माघ मेला तीर्थराज प्रयाग की पावन धरती पर गंगा यमुना अदृश्य सरस्वती के संगम में आज मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था व श्रद्धा की डुबकी लगायी। आज प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला प्रारम्भ हो गया जो अभी तक जारी है। इस दौरान श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं। इस हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर *नागरिक पुलिस यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिसकर्मी, अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एटीएस कमाण्डो* व्यवस्थापित किये गये हैं। इसके साथ ही संगम में मोटर बोट तथा प्रशिक्षित गोताखोरों की नियुक्त कर स्नानार्थियों की सुरक्षा हेतु कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। ‘स्टीमर’ के माध्यम से संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा श्रद्धालुओं से अऩुरोध किया गया कि सावधानीपूर्वक स्नान करें किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु को हांथ न लगाये। मेला में आने वाले स्नानार्थियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो इस हेतु मेला क्षेत्र में *05 स्थानों* पर ‘पार्किंग’ की समुचित व्यवस्था की गई तथा यह प्रयास किया गया कि श्रद्धालुओँ को न्यूनतम पैदल चलना पड़े। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर IPS, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा IPS, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज चंद प्रकाश IPS, अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज आकाश कुलहरी IPS,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र IPS, पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल लगातार मेला क्षेत्र में रहकर सभी व्यवस्थाये पूर्ण करा रहे हैं। मेला क्षेत्र में आये हुये समस्त श्रद्धालुओं से *‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’* के माध्यम से भी अनुरोध किया जाता रहा है कि मेला में आने जाने वाले रास्तों का उपयोग करे लावारिस पड़ी वस्तुओ को हाथ न लगाए सकुशल स्नान करके अपने गंतव्य को वापस जाएं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा माघ मेला क्षेत्र में लगे समस्त पुलिस कर्मियों को भ्रमण के दौरान ड्यूटी की कुशलता लेते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। मेला क्षेत्र में ‘ *सीसीटीवी कैमरों’ व ‘ड्रोन कैमरों’* के द्वारा चप्पे चप्पे पर नजर रखते हुये सतर्कता बरती गई। सकुशल व सुरक्षित स्नान के लिये पुलिस व प्रशासन के आला अफसर मेला क्षेत्र में निरन्तर डटे हुये हैं।
*उल्लेखनीय है कि मकर संक्रान्ति का पर्व कल उदिया तिथि होने के कारण, स्नान इसी प्रकार कल दिनांक 15.01.2023 तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें